HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BANDA: बांदा के खप्टीहा कला गांव में सतगुरु क्रिकेट ग्राउंड पर हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ, जिसमें फोर स्टार पपरेंदा और बांदा की टीम भिड़ी। ये मैच काफी दिलचस्प रहा और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही। इस मैच में पपरेंदा ने बांदा को 24 रन से हराकर जीत हासिल की। इस मैच का शुभारंभ पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने एक बैट से शॉट लगाकर किया। इस दौरान साड़ी बालू खदान खंड संख्या 60 के पट्टा धारक सुकेश यादव भी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को उत्तम धनराशि देकर प्रोत्साहित किया और उनका मनोबल बढ़ाया।
बता दें पैलानी थाना इलाके सद्गुरु क्रिकेट ग्राउंड खप्टीहा कला गांव में 4 जनवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले की कई टीमों ने भाग लिया था। इस टूर्नामेंट का आयोजन खप्टीहा कला गांव के आयोजक पूर्व प्रधान जहर सिंह ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दलजीत सिंह के हाथों फीता कटवा कर किया था। फाइनल मैच फोर स्टार पपरेंदा और बांदा की टीम के बीच हुआ, जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दलजीत सिंह और बालू खदान पट्टा धारक सुकेश यादव ने फीता काटकर किया।
पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने एक खूबसूरत साट भी लगाया। टॉस जीतकर पपरेंदा ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 130 रन बनाए। वहींं, बांदा की टीम ने शुरुआती दौर में अच्छा खेल खेलते हुए प्रदर्शन किया, लेकिन 60 रन होने के बाद विकेट गिरने लगे और खेल और रोमांचक हो गया। इस दौरान दर्शकों की सांसे थमी रही। अंत में पपरेंदा ने बांदा को 106 रन में ऑल आउट कर दिया और जीत हासिल कर ली जीतने वाली टीम को 31000 रुपए का इनाम दिया गया और उपविजेता टीम को 15 हजार का इनाम दिया गया, वहीं खदान मालिक सुकेश सिंह यादव ने लगातार छक्के लगाने वाले खिलाड़ी और लगातार विकेट लेने वाले खिलाड़ी को 2- 2 हजार रुपए का पुरस्कार दिया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –