AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: मथुरा में वृंदावन-अझई के बीच बुधवार रात (18 सितंबर 2024 की रात) करीब 8:18 बजे दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी गई। इस दौरान मालगाड़ी के 59 में से 27 डिब्बे डिरेल हो गए। मालगाड़ी में कोयला लदा था। हादसे के बाद पटरियों पर कोयला फैल गया। इस हादसे की वजह से आगरा-दिल्ली रूट बाधित हो गया। इस कारण 12 ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी और कई ट्रेनों को रूट बदला गया। वहीं,कई ट्रेन 2-4 घंटे की देरी से पहुंचीं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी झांसी से सुंदरगढ़ जा रही थी। आगरा रेल मंडल की सीमा में ये हादसा मथुरा के पिलर संख्या 1408/14 के पास हुआ। इससे दिल्ली-आगरा अप-डाउन ट्रैक बाधित हो गया।हादसे के बाद पायलट और लोको पायलट दोनों काफी देर तक सहमे नजर आए। मथुरा जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव ने भी हादसे की पुष्टि की। साथ ही राहत और बचाव कार्य के लिए टीम मौके पर रवाना की गई। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भी रवाना की गई। अभी तक इस हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। वहीं, ट्रैक पर कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है।

इस हादसे के वजह से आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा आने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं। कई ट्रेनों को दिल्ली से से गाजियाबाद और एत्मादपुर होते हुए आगरा भेजा गया। हादसे के चलते ट्रेन नहीं आने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में आगरा कैंट स्टेशन पर 250 से ज्यादा लोगों ने अपने रिजर्वेशन कैंसल करा लिए। इस बीचआगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई। ऐसे में यहां रेलवे की ओर से हेल्प डेस्क बनाया गया। यहां पर यात्रियों को ट्रेनों से संबंधित जानकारी दी गई।

नई दिल्ली इंटरसिटी, आगरा कैंट-पलवल मैमू अप-डाउन, आगरा कैंट-टूंडला जन साधारण एक्सप्रेस अप-डाउन, टूंडला-अलीगढ़ मैमू अप और डाउन, टूंडला-अलीगढ़ अप-डाउन, लखनऊ-निजामुददीन एक्सप्रेस, ईदगाह-भरतपुर अप-डाउन की 4 ट्रेन निरस्त की गई हैं। वहीं, मालवा एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, ऊधमपुर-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र-खजुराहो सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, हरिद्वार-बलसाड़ सुपर फास्ट एक्सप्रेस और नई दिल्ली-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस देर रात तक गाजियाबाद होते हुए एत्मादपुर के मितावली स्टेशन होते हुए आगरा कैंट पहुंचीं। मथुरा में कोसीकलां रेलवे स्टेशन के प्रबंधक राजू मीणा ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन से चलकर हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस को कोसीकलां रेलवे स्टेशन से वापस हजरत निजामुद्दीन स्टेशन की ओर रवाना किया गया।

UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-

MEDIA EDUCATION AGREEMENT: मीडिया शिक्षा को और सशक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स और टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के बीच हुआ करार, MoU पर हुए हस्ताक्षर

FLOOD IN UP: पूर्वांचल में बाढ़ और बारिश ने बढ़ाई मुसीबत.. बलिया में टूटा पुल का एप्रोच.. लखीमपुर खीरी में पानी से घिरे 250 गांव

PRAYAGRAJ NEWS: अब प्रयागराज से मां वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन… सांसद प्रवीण पटेल ने जम्मू मेल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

UP TOP NEWS: अखिलेश से जु़बानी जंग के बीच आज प्रयागराज में गरजे CM योगी… कई परियोजनों की सौगात देकर इन बातों पर दिया जोर

VANDE BHARAT TRAIN: मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन… PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी… ट्रेन में हुआ हंगामा

UP TOP NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी की खूब हो रही चर्चा, इन प्रावधानों के चलते कंटेंट किएटर्स काफी उत्साहित

BAHRAICH OPERATION WOLF: बहराइच में ‘ऑपरेशन भेड़िया’… पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर.. अब तक 4 का रेस्क्यू, 2 की तलाश जारी

UP BIG NEWS: भारत बंद की अपील पर उत्तर प्रदेश में उग्र प्रदर्शन… व्यापारियों से नोकझोंक, दुकान में तोड़फोड़ और सिपाही से भी मारपीट

By Sandeep Kumar Srivastava

Mr. Sandeep Kumar Srivastava is a media professional and educator. He has more than 15 years of journalistic experience. He was attached with the newsroom of many reputed media houses in BHARAT. He worked as a News Anchor, News Producer and Correspondent. He is very well known for his news and program presentation skills in Television and Digital Media. He is Founder and Editor-In-Chief of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. E-Mail: tvjournalistsandeepsrivastav@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *