VARANASI ZONE BUREAU: नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर संचालित 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन में 4 चेयरकार कोच और जुड़ने जा रहे हैं। 15 सितंबर से ये ट्रेन 20 कोच के साथ चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ 15 वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। देवघर से वो वाराणसी वंदे भारत के साथ ही आगरा-बनारस वंदे भारत को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।
ये देश की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जो 20 कोच के साथ चलेगी। रेल अधिकारियों के मुताबिक देश में अब तक कहीं भी 20 कोच की वंदे भारत ट्रेन नहीं संचालित हो रही है। ऐसे में कैंट वाराणसी को ये उपलब्धि हासिल होने जा रही है। वही, इसकी तैयारियों की रेल अधिकारियों ने समीक्षा की। सुरक्षा और संरक्षा को लेकर विशेष जोर दिया गया।
रेल अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर यात्रियों का दबाव भी अधिक होता है। वंदे भारत ट्रेन के एक कोच में 78 सीटें होती हैं। इस तरह 4 कोच बढ़ने से 312 यात्री और बढ़ जाएंगे। इस ट्रेन का वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर प्रयागराज और कानपुर में ही सिर्फ 2 ठहराव है। 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर को मिर्जामुराद स्थित जनसभा से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
बता दें कि मंगलवार (11 सितंबर 2024) को कैंट रेलवे स्टेशन पर एडीआरएम, स्टेशन निदेशक समेत अन्य अधिकारियों ने वंदे भारत के संचालन और तैयारियों की समीक्षा की। कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि पहले दिन 20 कोच की रैक चलेगी, जो कि प्रयागराज तक जाएगी और वापस लौटेगी। दूसरे दिन 16 सितंबर से सुबह 6 बजे चलने वाली 22415 वंदे भारत एक्सप्रेस में 20 कोच एक साथ जुड़कर चलेंगे।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-