LUCKNOW, BAREILLY AND MEERUT ZONE BUREAU: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (31 अगस्त 2024) चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल, मदुरई-बेंगलुरु छावनी और मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन समारोह मेरठ सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर आयोजित होगा। इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं और मेरठम में रेलवे के कई अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे हैं। उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण बरेली जंक्शन पर भी किया जाएगा।
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के दिन यानी 31 अगस्त 2024 को अतिथि यात्रियों को मुफ्त यात्रा करने का अवसर मिलेगा। वहीं, 1 सितंबर 2024 से इस ट्रेन के यात्रियों को टिकट लेना होगा। 1 सितंबर 2024 से 22491 लखनऊ-मेरठ और 2 सितंबर 2024 से 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू होगा। शुक्रवार को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन के अपडेट होने के बाद टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है। रेलवे ने इस ट्रेन की किराया सूची भी जारी कर दी है। इस नई ट्रेन को लेकर यात्री काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू होते ही 5 सितंबर के बाद की तारीखों के लिए सीटें तेजी से बुक हो रही है।
बता दें कि लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। मंगलवार के दिन इसका संचालन नहीं होगा। मेरठ और लखनऊ के बीच यात्रा के दौरान ये ट्रेन सिर्फ मुरादाबाद और बरेली जंक्शन पर ही रुकेगी। ये ट्रेन 8 चेयरकार कोच की होगी। बताया जा रहा है कि इस नई ट्रेन के शुरू होने से मेरठ और लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए समय की बचत होगी। मेरठ और लखनऊ के बीच 560 किलोमीटर की दूरी को ये ट्रेन 7 घंटे 10 मिनट में तय करेगी। देहरादून-लखनऊ रूट के मुकाबले, मेरठ-लखनऊ रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की औसत गति करीब 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा अधिक होगी।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
UP TOP NEWS: योगगुरु स्वामी रामदेव ने CM योगी से की शिष्टाचार भेंट, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा