बाराबंकी और शामली में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद की तस्वीरेंबाराबंकी और शामली में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद की तस्वीरें

HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। पिछले 2 दिनों के दौरान कई शहरों में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में शामली में 4, बाराबंकी में 4, हरदोई में 3, मिर्जापुर में 2, मेरठ में 2 और बदायूं में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। साथ ही इन शहरों और अन्य शहरों में हादसों के दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं।

बाराबंकी के बिशनपुर इलाके में मंगलवार को हुए भीषण सड़कहादसे में 14 साल की उम्र की 3 स्कूली बच्चियों सहित 4 की दर्दनाक मौत हो गई और 6 टीचर्स सहित 15 स्टूडेंट्स घायल हो गए। इस मामले में बताया गया कि बाराबंकी के सूरतगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय हरक्का से 42 स्टूडेंट्स को शैक्षिक भ्रमण के लिए एक निजी बस से लखनऊ के चिड़ियाघर ले जाया गया था। स्टूडेंट्स के साथ 6 टीचर्स भी गए थे। लौटने के दौरान शाम करीब 5:45 बजे देवा फतेहपुर मार्ग पर सलारपुर गांव के पास अचानक बस के सामने एक बाइक सवार आ गया। बस और बाइक को टक्कर के बाद बस लहराते हुए करीब 60 फीट तक घिसटती चली गई और फिर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगो ने बच्चों को बस से निकाला और इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। सूचना पर DM सत्येंद्र कुमार और SP दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल बच्चों को केजीएमयू रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में हुए सड़क हादसे का फौरन संज्ञान लिया। उन्होंने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल बच्चों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। बस हादसे में जान गंवाने वाली बच्चियों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए रामनगर तहसील प्रशासन ने जिला प्रशासन को पूरी रिपोर्ट भेज दी है। वहीं, इस मामले में प्रिंसिपल की तहरीर पर देवा कोतवाली में बस चालक के खिलाफ 5 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शामली में बुधवार को टैंकर पलटने से 4 लोगों की मौत गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यहां के कांधला इलाके में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर LM बाईपास के पास लिक्विड सीमेंट से भरे टैंकर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद भागने के दौरान टैंकर असंतुलित होकर पलट गया और घिसटता हुआ 5 दुकानों को तोड़ते हुए डाक बंगले की दीवार को तोड़ दिया। टैंकर के नीचे दबने से डॉक्टर सहित 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर SP अभिषेक, ASP संतोष कुमार सिंह, शामली और कैराना के SDM और CO के साथ ही कांधला, शामली, झिंझाना सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कई JCB और हाइड्रा से टैंकर के नीचे दबे शवों को निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पुलिस ने 8 जेसीबी और 4 हाइड्रा की मदद से टैंकर को सीधा करने का प्रयास किया, लेकिन वो सीधा नहीं हो सका। कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को थोड़ा ऊपर उठाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला जा सका । पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

हरदोई में DCM की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री सहित 3 की मौत हुई है। ये हादसा हरदोई पिहानी मार्ग पर देहात कोतवाली इलाके में बरगावां गांव के सामने हुआ। इस दौरान DCM पिहानी की ओर से आ रही थी। बताया जा रहा है कि बेटे के मुंडन का निमंत्रण देने बेटी के साथ ससुराल गए कोतवाली इलाके के करीमनगर के रहने वाले बाइक सवार युवक नीरज को घर आते समय DCM ने टक्कर मार दी। बाइक पर उसकी पत्नी की बहन भी थी। एंबुलेंस से तीनो को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद ड्राइवर DCM मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने DCM को कब्जे में ले लिया हौ मामले में जांच की जा रही है।

मिर्जापुर में एक हादसे में 2 बहनों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति और एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी एक ट्रैक्टर पर सवार थे। ट्रैक्टर कुशियरा गांव स्थित जोगीबीर बंधी पर चढ़ते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे हादसा हो गया। 

मिर्जापुर में मंगलवार दोपहर हुए ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 2 बच्चियों की जान चली गई। साथ ही एक बच्ची और ट्रैक्टर चालक घायल हो गया।। ये हादसा यहां के हलिया थाना इलाके के कुशियरा गांव स्थित जोगीबीर बंधी पर हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर- ट्राली उंचाई पर जाने के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान उसमें सवार 3 बहनों में से 2 की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।

मेरठ में बुधवार शाम डंपर ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मारकर उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा सरूरपुर थाना इलाके में सरधना-बिनौली रोड पर जसड़ गांव के सामने हुआ। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में मारे गए युवकों की कई घंटों बाद शिनाख्त हो सकी। मृतकों की पहचान करनावल के रहने वाले आर्यन और निशांत उके तौर पर हुई है। मेरठ में नेशनल हाईवे 119 पर इंचौली थाना इलाके के नंगली ईशा गांव के नजदीक भीषण हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार 3 बार पलटी खाते हुए नीचे सर्विस रोड पर जा गिरी। हादसे में बाइक सवार 3 लोग चपेट में आ गए। हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

वहीं, बदायूं के उझानी में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे गंगोरा मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को विपरीत दिशा में मोड़ दिए जाने पर बाइक टकरा गई। इस हादस में बाइक सवार 3 युवकों में से 1 मौके पर मौत हो गई। बाकी 2 घायल हैं।

UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –

UP BIG NEWS: आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर फिर उतरेंगे फाइटर प्‍लेन.. इन 2 दिनों में होगा रिहर्सल और प्रदर्शन.. आज से 11 अप्रैल तक ट्रैफिक डायवर्जन

MUKHTAR ANSARI DEATH CASE: मुख्तार अंसारी मौत मामले की होगी न्यायिक जांच, पोस्टमार्टम के बाद गाजीपुर ले जाया जा रहा शव

HATHRAS NEWS: चाइनीज़ मांझा फिर बना आफत… ओवर ब्रिज पर युवक का चेहरा गर्दन से लेकर आंख तक कटा, इलाज जारी

By Sandeep Kumar Srivastava

Mr. Sandeep Kumar Srivastava is a media professional and educator. He has more than 15 years of journalistic experience. He was attached with the newsroom of many reputed media houses in BHARAT. He worked as a News Anchor, News Producer and Correspondent. He is very well known for his news and program presentation skills in Television and Digital Media. He is Founder and Editor-In-Chief of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. E-Mail: tvjournalistsandeepsrivastav@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *