AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में 25 मार्च 2024 को गांव पोरा में दंपति की निर्मम हत्या हुई थी। इस मामले में अब पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
बता दें कि 25 मार्च की देर रात सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव पोरा में कुछ लोगों ने मामूली विवाद के बाद एक दुकानदार बॉबी और उसकी गर्भवती पत्नी सुनीता की कुल्हाड़ी से काटकर और लाठी डंडों के प्रहार से निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस वारदात के विरोध में लोगों ने हंगामा किया था। पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में कुशवाहा समाज के लोग बुधवार (3 मार्च 2024) को SP ऑफिस में पीड़ित परिवार के साथ आए थे और पुलिस कप्तान से मिलकर कार्वाई की मांग की थी।
इस दौरान लोगों ने कहा कि इस मामले में बाकी 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। मृतक के 17 साल के बेटे ने इन दोनों आरोपियों को भी देखा था। इसके अलावा 50-60 लोगों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए। लोगों का ये भी कहना है कि हत्याकांड में 5 लोग शामिल थे। इसलिए इस मुकदमे में बाकी 2 नाम भी बढ़ाए जाएं। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामू कुशवाहा ने दी जानकारी
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामू कुशवाहा ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को इस मामले की जानकारी दी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपने ‘X’ हैंडल के जरिए पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने कहा है कि इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है, लेकिन नाबालिग पंकज से स्थानीय थाने की ओर से दबाव डालकर आरोपियों को बचाने की नीयत से बर्बरतापूर्वक महिलाओं और पुरुषों को पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। 40-50 महिलाओं और 50-60 पुरुषों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया। वारदात में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाए और सरकार पीड़ित अनाथ बच्चों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करें।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में हुई योगी कैबिनेट की बैठक में 10 अहम प्रस्ताव मंजूर, CM ने 54 मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी भी लगाई
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में घूमने और सेल्फी के लेने वालों के लिए खास प्लाइंट बना शिवाला पार्क, अधूरे काम किए गए पूरे
- MAHAKUMBH 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग.. 280 काॅटेज राख, 5 लोग घायल.. 5 बाइक और करीब 5 लाख रुपये कैश भी जले
- MAHAKUMBH 2025: उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के विशेष संवाददाता अमित राज आनंद के कैमरे में कैद हुई हर्षा रिछारिया की EXCLUSIVE और LATEST तस्वीर, महाकुंभ से वापस जाने की बजाय अफवाह फैलाने वालों को उचित जवाब देने का जताया इरादा
- HATHRAS NEWS: घर से लापता बुज़ुर्ग की तलाश कर रहे परिजन….जानकारी मिलने पर इन नंबर्स पर करें संपर्क