AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में 25 मार्च 2024 को गांव पोरा में दंपति की निर्मम हत्या हुई थी। इस मामले में अब पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
बता दें कि 25 मार्च की देर रात सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव पोरा में कुछ लोगों ने मामूली विवाद के बाद एक दुकानदार बॉबी और उसकी गर्भवती पत्नी सुनीता की कुल्हाड़ी से काटकर और लाठी डंडों के प्रहार से निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस वारदात के विरोध में लोगों ने हंगामा किया था। पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में कुशवाहा समाज के लोग बुधवार (3 मार्च 2024) को SP ऑफिस में पीड़ित परिवार के साथ आए थे और पुलिस कप्तान से मिलकर कार्वाई की मांग की थी।
इस दौरान लोगों ने कहा कि इस मामले में बाकी 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। मृतक के 17 साल के बेटे ने इन दोनों आरोपियों को भी देखा था। इसके अलावा 50-60 लोगों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए। लोगों का ये भी कहना है कि हत्याकांड में 5 लोग शामिल थे। इसलिए इस मुकदमे में बाकी 2 नाम भी बढ़ाए जाएं। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामू कुशवाहा ने दी जानकारी
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामू कुशवाहा ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को इस मामले की जानकारी दी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपने ‘X’ हैंडल के जरिए पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने कहा है कि इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है, लेकिन नाबालिग पंकज से स्थानीय थाने की ओर से दबाव डालकर आरोपियों को बचाने की नीयत से बर्बरतापूर्वक महिलाओं और पुरुषों को पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। 40-50 महिलाओं और 50-60 पुरुषों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया। वारदात में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाए और सरकार पीड़ित अनाथ बच्चों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करें।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- VARANASI NEWS: वाराणसी में जाम हटाने में नाकामी पर पुलिस आयुक्त का एक्शन, हटाए गए रोडवेज चौकी के सभी 22 सिपाही
- MAHAKUMBHA 2025: CM योगी ने की महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा.. लोगो, वेबसाइट और एप लॉन्च.. 10 दिसंबर तक सभी काम पूरा करने के निर्देश
- MAHOBA NEWS: महोबा में हादसा.. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी.. 1 महिला की मौत, 20 लोग घायल
- Hathras Stampede Case: 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल…. चार्टशीट में भोले बाबा का नाम नहीं….BSP प्रमुख ने X पर दी प्रतिक्रिया
- MAHAKUMBHA 2025: महाकुंभ के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था, बसों की तरह ट्रेनों के अंदर मिल सकेगा अनारक्षित रेल टिकट