PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज (20 अप्रैल 2024) को घोषित कर दिया गया। सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा 89.55 फीसदी स्टूडेंट्स और इंटरमीडिएट की परीक्षा 82.60 फीसदी स्टू़डेंट्स ने पास की है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार सीतापुर जिले का परचम लहराया है। दरअसल, हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप-10 स्टूडेंट्स में सीतापुर जिले के 25 स्टूडेंट्स का नाम है, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी टॉप-10 स्टूडेंट्स में 20 सीतापुर जिले के ही हैं।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में सीतापुर जिले के शुभम वर्मा ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। शुभम को 500 में 489 अंक मिले हैं। शुभम सीतापुर के महमूदाबाद इलाके में स्थित बाल विद्या मंदिर के छात्र हैं। दूसरे स्थान पर सीतापुर के राज वर्मा और सीतापुर के ही कशिश मौर्य हैं। तीसरे नंबर पर पर सीतापुर के शीतल वर्मा, चौथे स्थान पर सीतापुर के पलक मौर्य और साधना मौर्य हैं। पांचवें नंबर पर सीतापुर के अनुभव शुक्ला हैं।
वहीं, हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर जिले की ही प्राची निगम ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। प्राची को 600 में 591 अंक मिले हैं। प्राची भी सीतापुर के महमूदाबाद इलाके में स्थित बाल विद्या मंदिर की छात्रा है। प्राची इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कॅरिअर बनाना चाहती हैं। दूसरे नंबर पर फतेहपुर के दीपक सोनकर हैं, जिन्होंने 600 में 590 अंक हासिल किया है। तीसरे नंबर पर सीतापुर की नव्या सिंह, चौथे नंबर पर सीतापुर की स्वाति सिंह, जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर और प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी हैं।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –