CENTRAL DIVISION BUREAU: मैनपुरी में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां के भोगांव इलाके में द्वारकापुर के पास ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई और 24 लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार महिलाएं और पुरुष नामकरण संस्कार से शामिल होकर लौट रहे थे। तभी भोगांव इलाके में द्वारकापुर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की लाइट खराब हो गई। ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क किनारे खड़ा करके लाइट की मरम्मत करने लगा। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठी फूलमती, रमाकांति, संजय देवी की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 25 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां द्रौपदी देवी ने भी दम तोड़ दिया। सभी मृतक और घायल छिबरामऊ के कुंवरपुर गांव के रहने वाले हैं।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –