KANPUR ZONE BUREAU: उन्नाव-हरदोई मार्ग पर आज (29 अप्रैल) भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने हरदोई की ओर जा रही मिनी बस में दाहिनी तरफ से टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक सहित 7 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 2 महिलाएं और 5 पुरुष हैं।
हादसे में 20 लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से कई की हालत नाजुक है। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को कानपुर के हैलट और 13 घायलों को उन्नाव के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एक घायल का सफीपुर CHC में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि ट्रक हरदोई से उन्नाव की तरफ जा रहा था और मिनी बस उन्नाव से हरदोई जा रही थी। हादसे में चालक की तरफ का बस का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी।
चश्मदीदों के मुताबिक दोनों वाहन चालकों के बीच पहले निकले की होड़ और एक दूसरे को साइड नहीं देने की वजह से हादसा हुआ है। हादसे के बाद माखी थाना पुलिस ने ट्रक को ड्राइवर सहित पकड़ लिया है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
KAUSHAMBI NEWS: कौशांबी में BSP की जनसभा में खुलेआम रुपये बांटने का मामला, मुकदमा दर्ज
UP WEATHER UPDATE: अप्रैल के अंतिम दिनों में आसमान से बरस रही आग !… UP में प्रयागराज रहा सबसे गर्म… मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट