PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी के मंझनपुर और सिराथू में भारतीय जनता पार्टी ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया। साथ ही मंझनपुर के एक गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान कौशांबी से सांसद और भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर और भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने उनका बुके देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया।

बूथ सम्मेलन और प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जितना काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 10 सालों में करके दिखाया है। उतना काम पिछली सरकारें कल्पना भी नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि भाजपा ‘वन डिस्ट्रिक्ट- वन प्रोडक्ट’ की बात करती है। समाजवादी पार्टी ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया ‘ की बात करती है।समाजवादी पार्टी का क्या काम है। देश और प्रदेश की जनता जानती है। कौशांबी का ऐसा कोई कोना नहीं रहा होगा, जहां समाजवादी पार्टी के गुंडे और माफिया ना पैदा हुए हों। हमें आज भी याद है कि जब हमारे लाखों लोग हमारे आराध्य भगवान राम की कर सेवा को अयोध्या गए थे तो इसी समाजवादी पार्टी की सरकार ने निहत्थे कार सेवकों पर गोली चलाने का काम किया था। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश-दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम कर रही है। गरीबों के जीवन को ऊपर उठाने का काम भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम किया।

सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि I.N.D.I. गठबंधन का एकमात्र उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को चुनाव जितना। इन्हें समाज से कोई लेना-देना नहीं है। विकास से कोई लेना देना नहीं। ये बुद्ध की धरती है। आप मोदी सरकार और मनमोहन सिंह की सरकार में तुलना कर लीजिए। साफ हो जाएगा की विकास क्या होता है। हर गरीब का एक सपना होता है कि उसका भी 1 पक्का मकान होना चाहिए और मोदी सरकार ने ये संभव कर दिखाया है।

वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता एक-एक बूथ पर 10 यूथ के साथ मिलकर अपने बूथ को जीतने का काम करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्या, पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल, लाल बहादुर, संजय गुप्ता, कल्पना सोनकर, पिंटू त्रिवेदी, जवाहर लाल त्रिपाठी, राकेश पांडे, अजय त्रिपाठी, शिवाकांत मिश्रा, गुलाब कुशवाहा, सुरेंद्र त्रिपाठी, शेषनारायण करवरिया, कल करवरिया, समीर पांडे, जयप्रकाश त्रिवेदी, ओम नारायण शुक्ला ,चंद्र शुक्ला, बबलू गर्ग, वीरेंद फौजी और नीतू कनौजियासहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहे।

UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –

KAUSHAMBI NEWS: कौशांबी में मुजफ्फरनगर शिक्षक मौत मामले को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन… शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर किया चक्काजाम

KAUSHAMBI NEWS: कौशांबी में बेटे ने 80 साल की बीमार मां को डंडे और लात-घुसों से पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

By Irfan Haider Mukteda

Mr. Irfan Haider Mukteda is a Television and Digital Journalist at Kaushambi District of Uttar Pradesh. He worked with many reputed media houses. Presently he is attached with the Prayagraj Zone Bureau of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS, His position is Freelance Resident Editor at Kaushambi District. E-Mail - mukteda123@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *