KANPUR ZONE BUREAU: फर्रुखाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जिसके तहत करीब एक करोड़ घरों में सोलर लगाने का काम किया जाना है। उसका सर्वेक्षण काॅमन सर्विस सेंटर (CSC ) के माध्यम से शुरू हो चुका है।
फर्रुखाबाद के CSC DM अनुदित बाजपाई ने बताया कि बीती 13 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा PM सूर्य घर योजना को लाॅन्च किया गया था, जिसमें भारत के करीब 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली देने के लिये घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का काम किया जाना है। इस योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके इसके लिए भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा CSC ई-गर्वनेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (काॅमन सर्विस सेन्टर) के माध्यम से एक सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे में जो भी लोग अपने घरों में सौर ऊर्जा का प्लांट लगाना चाहते हैं, उनकी जानकारी ली जा रही है।
अगर आप भी अपने घर को योजना से लाभान्वित कराना चाहते हैं तो आज ही अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से संपर्क करके अपना सर्वे फाॅर्म भरवा लें। ध्यान रखें कि ये सर्वे निशुल्क है और इसके लिए किसी को कोई पैसा नहीं देना है। यो एक बेसलाइन सर्वे है, जिसमें जनता की रूचि दर्ज की जा रही है। आवश्यक कागजात इस सर्वे के लिये सिर्फ आपको अपना पिछले 6 महीने तक पुराना कोई भी एक बिजली का बिल और अपनी छत का फोटो आवश्यक है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- BANDA NEWS: किराए के 10 रुपये के लिए ई-रिक्शा चालक ने कर दी हत्या.. गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
- HATHARS NEWS: बाइक सवार बदमाशों ने बैंक मित्र से नगदी का थैला लूटा… तमंचे के बल पर की वारदात.. जांच में जुटी पुलिस
- KANNAUJ NEWS: कन्नौज में पत्नी से मिलने पहुंचे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत… पुलिस ने कहा- गोली मारकर किया सुसाइड
- HATHRAS NEWS: हाथरस में मारपीट में घायल एक युवक की मौत.. पुलिस कर रही मामले की जांच