LUCKNOW ZONE BUREAU : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को फेरबदल करते हुए तीन बरेली के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) समेत तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जारी लिस्ट के मुताबिक आईएएस शशांक चौधरी को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इन्वेस्ट यूपी के पद पर भेजा गया है। यह तबादले शासन स्तर पर लिए गए निर्णयों के तहत किए गए, जिनका मकसद प्रशासनिक दक्षता को और बेहतर बनाना है।
शशांक चौधरी अब तक मथुरा में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे। उनकी जगह जग प्रवेश को मथुरा का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। जग प्रवेश वर्तमान में बरेली में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर कार्यरत थे। अब वे मथुरा की नगरीय व्यवस्थाओं को संभालेंगे।
वहीं झांसी में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात देवयानी को बरेली का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. उनके इस प्रमोशन के साथ बरेली को एक नई प्रशासनिक ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। राज्य सरकार द्वारा किया गया यह फेरबदल आगामी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और शासन की प्राथमिकताओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
UP : प्रयागराज में पुलिस पर हमला,स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां
Alert: गूगल क्रोम के यूजर्स के लिए सरकार की हाई-रिस्क चेतावनी
सीएम योगी की योजना: अब बाढ़ पीड़ितों को हर सप्ताह मिलेगी राहत किट, आत्मनिर्भर…
वाराणसी : छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम