LUCKNOW ZONE BUREAU: लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने और फिर केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जहां जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के मंत्री पद और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दिया है, वहीं अखिलेश यादव, अवधेश प्रसाद और लालजी वर्मा ने भी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करके सांसद बनने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि जितिन प्रसाद को मोदी सरकार 3.0 में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री थे। विधान परिषद की सदस्यता उत्तर प्रदेश के मंत्री पद से दिया गया उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है।
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। वो कन्नौज से सांसद चुने गए हैं। अभी तक वोकरहल से विधायक होने के साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर थे। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे के मुताबिक उनका इस्तीफा प्राप्त हो गया है। इसके बाद जल्द ही इस्तीफा स्वीकार करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव के चाचा विधायक शिवपाल सिंह यादव या फिर पीडीए के तीन विधायकों रामअचल राजभर, इंद्रजीत सरोज और कमाल अख्तर में से कोई एक उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनेगा।
अखिलेश यादव के साथ ही फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए सपा नेता अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले सपा नेता लालजी वर्मा कटेहरी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे चुके है। वो अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –