LUCKNOW ZONE BUREAU: राज्यसभा चुनाव के लिए आज समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उत्तर प्रदेश से फिल्म अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन ने नामांकन किया। उनके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने भी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया। तीनों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन को लगातार पांचवीं बार राज्यसभा भेजने के लिए उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन के साथ ही अखिलेश सरकार में मुख्य सचिव रहे आलोक को भी राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। कल तीनों का नाम घोषित करने के पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पार्टी मुख्यालय में विधायकों की बैठक बुलाई थी।
समाजवादी पार्टी का दावा है कि उसके पास इन तीनों उम्मीदवारों को जिताने के लिए पर्याप्त बहुमत है। वहीं, राज्यसभा में इस समय सपा के 3 सदस्य हैं। इनमें जया बच्चन, प्रोफेसर रामगोपाल यादव और जावेद अली खान शामिल हैं। जया बच्चन का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है। अगर सपा के ये तीनों उम्मीदवार जीत जाते हैं तो राज्यसभा में सपा के 5 सांसद हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश से खाली हुई हैं राज्यसभा की 10 सीट
राज्यसभा की कुल 56 सीटों के लिए इस साल चुनाव हो रहा है। इसके लिए नामांकन 8 फरवरी से जारी है और 15 फरवरी तक इस चुनाव के लिए नामांकन होगा। इन 56 सीटों में से इस बार उत्तर प्रदेश से 10 राज्यसभा सीट खाली हुई है। इन 10 सीटों के लिए जहां BJP ने 7 उम्मीदवारों (सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य,संगीता बलवंत और नवीन जैन) के नाम घोषित किए हैं, वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से आज 3 उम्मीदवारों (जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन) ने नामांकन दाखिल किया। को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 3 सीट जीतने के लिए 112 मत चाहिए। सपा के पास वर्तमान में 108 विधायक हैं। कांग्रेस के 2 विधायकों का समर्थन भी उसे मिलना तय है। सपा सूत्रों का कहना है कि अब N.D.A. में शामिल राष्ट्रीय लोक दल और सुहेददेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर उसके ही 3-3 नेता चुनाव जीते हैं। इसलिए तीनों उम्मीदवारों के लिए जरूरी वोट पाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। सूत्रों का ये भी कहना है कि भारतीय जनता पार्टी भी आठवां प्रत्याशी नहीं उतारेगी।इसलिए उत्तर प्रदेश से इन सभी 10 राज्यसभा उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।
तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों का सपा से है पुराना नाता
तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों का सपा से पुराना नाता रहा है। अभिनेत्री जया बच्चन मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी साल 2004 से लगातार राज्यसभा भेज रही है। सपा के दूसरे उम्मीदवार रामजी लाल सुमन सपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं। वो 1977 में पहली बार फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव जीते थे। उसके बाद साल 1989, 1999 और 2004 में भी लोकसभा चुनाव जीते। वो केंद्र की चंद्रशेखर सरकार में मंत्री भी रहे हैं। उन्हें साल 1990 में श्रम एवं कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया था। साल 1993 में सपा के गठन के बाद से वो लगातार मुलायम सिंह यादव के भरोसेमंद बने रहे। वो दलित जाति से हैं, इसलिए उनके जरिए सपा की उत्तर प्रदेश में दलित मतदाताओं को साधने की भी कोशिश मानी जा रही है। वहीं, आलोक रंजन अखिलेश सरकार में यूपी के मुख्य सचिव रहे थे। वो जुलाई 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे। मुख्य सचिव पद से हटने के बाद अखिलेश ने उन्हें मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था। सेवानिवृत्त होने के बाद से वो अखिलेश के मुख्य रणनीतिकारों में गिने जाते हैं।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –