PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर 2024 को आयोजित एक समारोह में इलाहाबाद की वरिष्ठ शिक्षाविद् और साहित्यकार डॉ. विमला व्यास को उनकी अनवरत साहित्य साधना के लिए लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की ओर से ‘भारत भाग्य विधाता सम्मान- 2024’ से सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन आर्या पब्लिकेशन के संस्थापक और स्वर्णिम दर्पण पत्रिका के संपादक सौरभ पांडे की ओर से आयोजित किया गया था। इस समारोह में डॉ. विमला ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन भी दिया और काव्य पाठ भी किया।
इस दौरान उन्होंने बहुचर्चित काव्य संग्रह ‘अनहद बाजे’ से उद्धत कविता ‘मैं हूँ एक आत्मा’ का भी पाठ किया, जिसे सुनकर सभी साहित्यकार भी भाव-विभोर हो उठे। इस अवसर पर विभिन्न सत्रों में पुस्तक विमोचन, कवि सम्मेलन और हिन्दी साहित्य विषय पर चर्चा-परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। समारोह में विभिन्न राज्यों से आए करीब 150 साहित्यकार, पत्रकार और शिक्षाविदों ने भाग लिया। डॉ. विमला व्यास ने बताया कि लखनऊ स्थित हिन्दी साहित्य संस्थान की प्रधान संपादक डॉ. अमिता दुबे और वरिष्ठ साहित्यकार बाल मुकुंद द्विवेदी के साथ ही सौरभ पांडे जी की माता जी के हाथों सम्मान प्राप्त कर बेहद ख़ुशी हुई।
बता दें कि डॉ विमला व्यास, एक द्विभाषी लेखिका हैं, हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखती हैं। अपनी मातृभाषा हिन्दी से उन्हें विशेष लगाव है। हिन्दी को अपनी मां का दर्जा देती हैं। वो एक वैज्ञानिक हैं और 4 दशकों तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षण और शोध का कार्य किया है! विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों की भी शिक्षक रही हैं। विभिन्न विधाओं में करीब एक दर्जन से अधिक पुस्तकों की लेखिका हैं। उनका हाल ही में प्रकाशित ‘कथा संग्रह’ खूब पसंद किया जा रहा है। वर्तमान में डॉ विमला व्यास उत्कृष्ट साहित्य सृजन और भारतीय संस्कृति के संवर्द्धन-संरक्षण सहित विकास के कार्यो में संलग्न हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
WEATHER IN UP: भारी बारिश ने बिगाड़े हालात.. मकान गिरे, सड़कें कटीं.. 8 लोगों की मौत