PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज के मीरापुर में कायस्थ परिवार के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार ( 2 मार्च 2025) को हुआ। मीरापुर के एमएल काॅन्वेट स्कूल में हुए कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष पुनीत वर्मा को सर्वसम्मति से मुख्य संरक्षक चुना गया। वहीं, सुमित श्रीवास्तव को अध्यक्ष और अखिलेश श्रीवास्तव महामंत्री चुना गया। शीतला प्रसाद श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की बनाए गए हैं।
अनुज सक्सेना, अमित श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, रत्नेश खरे, संजय श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा नीरज श्रीवास्तव को उप मंत्री, पवन लाला श्रीवास्तव को संगठन मंत्री, प्रसून श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष, शैलेंद्र श्रीवास्तव भानू को प्रचार मंत्री, अनुपम श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष (विधि) और अमिता सक्सेना को उपाध्यक्ष (महिला) पद पर चुना गया।
चुनाव के बाद मीरापुर कायस्थ परिवार के मुख्य संरक्षक पुनीत वर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए 3 बिंदुओं संपर्क संवाद और संघर्ष पर अमल करना होगा। इन तीनों बिंदुओं को अर्निवार्य रूप से हमारी कार्यपद्धति मे शामिल होना चाहिए। वहीं, मीरापुर कायस्थ परिवार का अध्यक्ष चुने जाने पर सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होने से ही एकजुटता बढ़ेगी और संगठन मजबूत होगा।
बता दें कि विहिप के पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष पुनीत वर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर शामिल हुए थे। उन्होंने चुनाव से पहले भगवान चित्रगुप्त महाराज के चित्र पर माल्यार्पण करके आरती की। वहीं, इस दौरान हुई बैठक में मीरापुर कायस्थ परिवार के विस्तार को लेकर चर्चा हुई। इसके लिए कार्य योजना बनाकर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया। इस दौरान कहा गया कि गांव से लेकर शहर तक समाज को एक सूत्र में पिरोया जाएगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-