PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज के मेजा थाना इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के हरगढ़ गांव में 2 मासूमों की हत्या हुई है और आरोप बच्चों की बुआ पर लगा है। इस वारदात के बाद से आरोपी महिला फरार है।
बताया जा रहा है कि हरगढ़ में मंगलवार को संजय भारतीय की 35 साल की बहन पूजा का भाभी से झगड़ा हुआ, जिसके बाद आक्रोशित होकर उसने अपने भाई के 2 बच्चों के सिर पर पटरे से वार कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए। इसक बाद जब दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया तो दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस वारदात में 5 साल के लकी और 3 साल की अभि की मौत हुई है। दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। वहीं, आरोपी महिला पूजा करीब 10 साल से मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है।
पूजा का भाई और मृतक मासूमों का पिता संजय 0 दिन पहले हीमजदूरी करने मुंबई गया था। इस वारदात की जानकारी मिलने पर को वापस घर लौट रहा है। संजय के 2 बेटों से बड़ी बेटी है। माना जा रहा है कि संजय के आने के बाद ही तय होगा कि परिजन थाने में मामले की तहरीर देंगे या नहीं।
वहीं, DCP यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि इस वारदात के बाद से ही बुआ फरार है। वो मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- LOK SABHA ELECTION 2024: बरेली के लिए अब तक BJP उम्मीदवार घोषित नहीं, लेकिन फिर से कमल खिलाने लिए तैयारियां तेज… सभासदों की हुई बैठक
- HATHRAS ROAD ACCIDENT: हाथरस में सड़क हादसा.. बाइक सवार 2 लोगों की मौत, 1 घायल
- HATHRAS DOWRY DEATH CASE: हाथरस में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत.. ससुराल में सभी फरार.. मायके पक्ष ने लगाया ये आरोप
- MATHURA LATHMAR HOLI: होली के रंग में कान्हा की नगरी.. गोपिकाओं ने ग्वालों पर बरसाएं लठ.. हंसते हुए पीटे हुरियारे.. रंगों से सराबोर हुईं गालियां
- UP NEWS: श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मामले के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान से आया था कॉल