पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री राजीव कृष्ण के निर्देश पर प्रदेश में संगठित अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
कार्यवाही के दौरान लगभग ₹3 करोड़ मूल्य की नकदी, गांजा और स्मैक बरामद की गई। गिरोह की मुखिया रीना मिश्रा सहित पाँच अभियुक्त गिरफ्तार हुए, जबकि मुख्य सरगना राजेश मिश्रा जेल से इस नेटवर्क का संचालन कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के नेतृत्व में थाना मानिकपुर पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई जनपद में मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है l

