VARANASI ZONE BUREAU: लगातार तीसरी बार भारत की सत्ता पर काबिज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंचेंगे। उनका वाराणसी दौरा 2 दिन का होगा। इस दौरान PM मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित मेंहदीगंज में किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की करीब 20 हजार करोड़ रुपये की 17वीं किस्त भी जारी करेंगे और स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार से ज्यादा महिलाओं को सर्टिफिकेट भी देंगे। भारतीय जनता पार्टी ने किसान सम्मेलन में 50 हजार किसानों की भागीदारी का लक्ष्य रखा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित मेहदीगंज गांव में नौवीं बार जनसभा को संबोधित करेंगे। वो अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र में 8 जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। PM मोदी के दौरे के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ ही उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की है। PM मोदी 19 जून की सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
2 बार शपथ ग्रहण समारोह के पहले ही आए थे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले के अपने पिछले 2 कार्यकाल में शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए थे। साल 2014 में लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह से पहले 17 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आए थे। अपने दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह से पहले 27 मई 2019 को वाराणसीआए थे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में अभिनंदन समारोह को संबोधित किया था। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि वो शपथ ग्रहण समारोह के बाद काशी आ रहे हैं।
कार्यकर्ताओं ने PM मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारी
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार तैयारी की है। भाजपा कार्यकर्ता बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और मेहंदीगंज ग्राम सभा स्थल पर भव्य स्वागत करेंगे। पुलिस लाइन से लेकर दशाश्वमेध घाट और विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर-4 तक पूरे यात्रा मार्ग में भाजपा कार्यकर्ता ढोल, नगाड़ा, डमरू दल के साथ शंखनाद और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा करते नजर आएंगे।
PM मोदी के दौरे के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम
वाराणसी में PM मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इतजाम किए गए हैँ। मेहंदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल रविवार शाम से एसपीजी के अधिकारियों की निगरानी में है और चौतरफा पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली से आई जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने PM मोदी के आगमन के लिए बनाए गए हेलिपैड के साथ ही मंच और पंडाल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद सेना के हेलिकॉप्टर ने टच एंड गो का रिहर्सल किया।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-