BUNDELKHAND AND VARANASI DIVISION BUREAU: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को हुई मौत लेकर लगातार उठते सवालों के बीच न्यायिक जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच के लिए बांदा में MP-MLA कोर्ट की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है। बांदा की DM दुर्गाशक्ति नागपाल ने जेल मैनुअल के तहत उन्हें जांच सौंपी है। उन्हें एक महीने में जांच की रिपोर्ट देने को कहा गया है।
बता दें कि मुख्तार की मौत की वजह दिल का दौरा (कार्डिया अरेस्ट) पड़ना बताया गया है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर सहित कई लोगों ने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की थी। साथ ही मुख्तार अंसारी के परिजनों ने भी जेल में ज़हर दिए जाने का आरोप लगाया है।
वहीं, बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम होने के बाद मुख्तार का शव गाजीपुर ले जाया जा रहा है। 5 डॉक्टर्स के मेडिकल बोर्ड ने कैमरे सामने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद प्राथमिक रिपोर्ट में हृदय गति से मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम के बाद सभी औपचारिताओं को पूरा करके शव परिजनों को सौंप दिया गया और फिर पुलिस की सुरक्षा में 26 वाहनों का काफिला शव लेकर रवाना हुआ है। मुख्तार के शव के साथ काफिला बांदा से प्रयागराज में कोखराज हंडिया बाईपास, भदोही और वाराणसी होते हुए आज रात गाजीपुर पहुंचेगा। करीब 8 घंटे में पूरा होने वाले करीब 400 किलोमीटर के इस सफर के लिए प्रशासन ने रूट प्लान बनाया है। बताया जा रहा है कि मुख्तार को आज ही सुपुर्दे-ए-खाक किया जाएगा। इससे पहले मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपा को पत्र लिखकर अपके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से करवाने की मांग की थी। इस मांग को स्वीकार नहीं किया गया।
बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के ADG कानून एवं व्यवस्था, अमिताभ यश ने कहा कि आज ‘जुम्मे की नमाज और कल बांदा जेल के मामले के मद्देनजर पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। कई जिलों में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं। सभी को शांति बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पूरे राज्य में शांति है।
अब्बास की पैरोल के लिए इलाहबाद हाईकोर्ट पहुंचा मुख्तार का परिवार
मुख्तार अंसारी की मौत की ख़बर के बाद पूरा परिवार अब्बास अंसारी को लेकर पहले से काफी ज्यादा तनाव में है। अब्बास अंसारी मुख्तार अंसारी का बेटा और बाहुबली विधायक है।। फिलहाल वो कासगंज जेल में बंद है। अब्बास अंसारी की पैरोल के लिए इलाहबाद हाईकोर्ट पहुंचा है। बता दें कि अब्बास अंसारी की पत्नी निखत ने गुरुवार यानी अपने ससुर मुख्तार अंसारी की मौत से एक दिन कासगंज जेल पहुंची थी। जेल में CCTV कैमरे की निगरानी में निखत नेअपने पति से अब्बास अंसारी से मुलाकात की थी। उसने करीब 30 मिनट तक अपने पति से मुलाकात की थी।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
PUNISHMENT TO MUKHTAR : मुख्तार को एक और मामले में सजा, जानिए मामला और सजा