NATIONAL CAPITAL BUREAU: उत्तर प्रदेश में तेजी से उभरते मीडिया संस्थान उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स और टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के बीच मंगलवार ( 10 सितंबर 2024) को दिल्ली में करार हुआ है। इस दौरान टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार और उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के फाउंडर संदीप कुमार ने MoU पर हस्ताक्षर किए। MoU पर हस्ताक्षर के दौरान जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. शिवेंदु कुमार राय के साथ ही ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. निवेदिता की भी मौजूदगी रही।
MoU के तहत दोनों संस्थानों का मुख्य उद्देश्य मीडिया शिक्षा को और सशक्त करना होगा। अब टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के मीडिया स्टूडेंट्स उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के साथ आसानी से जुड़ सकेंगे और टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के कार्यक्रमों में मीडिया पार्टनर के तौर पर उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की भी मौजूदगी रहेगी।
बता दें कि दिल्ली स्थित टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जुड़ा कॉलेज है। इसमें मीडिया के साथ ही मैनेजमेंट, संचार और तकनीकी शिक्षा पर आधारित कई कोर्स संचालिए किए जाते हैं। टेक्निया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. राम कैलाश गुप्ता हैं।
वहीं, उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स एक प्रतिष्ठित द्विभाषी-साप्ताहिक समाचार पत्र है। इससे जुड़े अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी हैं। इसके फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ संदीप कुमार हैं। इसमें चीफ कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर सुधांशु शर्मा और चीफ एक्जक्यूटिव एडिटर के तौर पर श्वेता श्रीवास्तव जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की पब्लिशर और एडिटर रश्मि श्रीवास्तव हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-