PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। कई मेला स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत जनवरी में होगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर अलग-अलग राज्यों से आने वाले लोगों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था बनाई जा रही है। विशेष व्यवस्था के तहत जरूरी काम कई भाषाओं में अनाउंसमेंट का भी है। साथ ही आश्रय स्थल पर ठहरने की व्यवस्था का भी है। इस दोनों की कामों के लिए भी तैयारियां अंतिम चरण में है।
कई भाषाओं की जानकारी रखने वाले रेलवे कर्मचारी महाकुंभ मेले के दौरान अनाउंसमेंट की बागडोर संभालेंगे। महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज जंक्शन सहित शहर में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के स्टेशनों पर हिंदी और इंग्लिश के साथ ही 12 क्षेत्रीय भाषाओं में उद्घोषणा के लिए तैयारी की जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने बहुभाषीय उद्घोषणा प्रणाली (मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट) को लागू करने के लिए सभी क्षेत्रीय जोनल रेलवे को पत्र भेजा है।पत्र में कहा गया है कि वे अपने अनुभवी उद्घोषकों को प्रयागराज के लिए रिलीव करें, जिससे महाकुंभ के दौरान वो अपनी क्षेत्रीय भाषा में उद्घोषणा कर सकें।
12 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़, बांग्ला, असमिया, उड़िया और पंजाबी भाषा प्रमुख रूप से शामिल रहेगी। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान गैर हिंदीवासियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसलिए 12 क्षेत्रीय भाषाओं में अनाउंसमेंट कराने की तैयारी की गई है।
वहीं, महाकुंभ के दौरान शहर के सभी स्टेशनों पर बनाए गए आश्रय स्थलों पर यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान के अनुसार आश्रय स्थलों पर ठहरने की सुविधा दी जाएगी। इन स्थलों पर स्पीकर लगाए जाएंगे। इसके अलावा आश्रय स्थलों पर अनारक्षित टिकट काउंटर, खानपान स्टॉल, शौचालय और पेयजल आदि की भी व्यवस्था होगी।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-