HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें यानी आखिरी चरण का मतदान आज (1 जून 2024) संपन्न हो गया। इस चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और 7 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक इन सभी 57 सीटों पर 58.34 फीसदी मतदान हुआ है। जल्द ही इस चरण के मतदान का फाइनल आंकड़ा सामने आ जाएंगे। इन 57 लोकसभा सीटों पर कुल 904 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। भीषण गर्मी, धूप और लू का असर मतदान पर भी पड़ा।
इस चरण में 57 लोकसभा सीटों में से उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हुआ है। उत्तर प्रदेश की वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे। उत्तर प्रदेश की इन 13 सीटों पर शाम 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान हुआ है।
शाम 5 बजे तक के जो आंकड़े समाचार लिखे जाने तक मिले हैं, उसके मुताबिक वाराणसी में 54.76 फीसदी, महाराजगंज में 58.66 फीसदी, गोरखपुर,में 52.53 फीसदी, बांसगांव में 50.66 फीसदी, घोसी में 53.21 फीसदी, दौली में 58.18 फीसदी और मिर्जापुर में 55.83 फीसदी फीसदी मतदान हुआ है। इस तरह महाराजगंज में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है।
सातवें चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। इससे पहले चरण मेंं 102, दूसरे में 88, तीसरे में 93, चौथे में 96, पांचवें में 49 और छठवेे चरण में 58 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। सातवें चरण के मतान के बाद 4 जून को मतगणना होगी।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान संपन्न, UP में 54.02 फीसदी मतदान