VARANASI ZONE BUREAU: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (14 मई 2024) को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस लोकसभा सीट से वो तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) से उम्मीदवार बने हैं। उनके नामांकन के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के घटक दलों के कई बड़े नेता एक साथ दिखाई दिया। वहीं, नामांकन के दौरान 4 स्थानीय नागरिक प्रस्तावक प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के प्रस्तावक बने।
पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के प्रस्तावक बने। बता दें कि गणेश्वर शास्त्री ने जनवरी में अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए ‘मुहूर्त’ निकाला था। माना जा रहा है कि वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी ने प्रस्तावकों के जरिए जातिगत समीकरण साधा है। दरअसल, प्रस्तावकों में गणेश्वर शास्त्री ब्राहमण वर्ग से हैं। वहीं, बैजनाथ पटेल और लालचंद कुशवाहा ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) वर्ग से हैं। इनके साथ ही संजय सोनकर दलित समाज से आते हैं।
बता दें कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 3 लाख से ज्यागा ब्राह्मण, 2.5 से ज्यादा गैर यादव ओबीसी, करीब 2 लाख कुर्मी और सवा लाख अनुसूचित जातियों के मतदाता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र के नामांकन के लिए प्रस्तावक बनाए गए। नियमों के मुताबिक अगर कोई उम्मीदवार किसी राष्ट्रीय पार्टी से नामांकन करता है उसका कमत से कम एक प्रस्तावक का नाम जरूरी होता है। ये प्रस्तावक संबंधित लोकसभा क्षेत्र का पंजीकृत मतदाता होना चाहिए।
वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे N.D.A. के ये बड़े नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के दौरान वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, असम के सीएम हेमंता विश्व सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान के भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के संजय निषाद, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर , लोजपा प्रमुख चिराग पासवानस जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और पशुपति पारस सहित कई नेताओं की मौजूदगी रही।
वाराणसी में PM मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
वाराणसी कलेक्ट्रेट में नामांकन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। उनके साथ N.D.A. के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। वहीं, PM मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। PM मोदी ने कहा कि संगठन की मजबूत इकाई हमारे पन्ना प्रमुख और हमारी बूथ समिति है। आप लोग अपनी जिम्मेदारी के तहत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान दें। अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करें।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न, UP में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान