HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें यानी आखिरी चरण का मतदान शनिवार (1 जून 2024) को संपन्न हो गया। आखिरी चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और 7 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 60.16 मतदान हुआ। वहीं, सभी चरणों में देश की कुल 543 सीटों के लिए कुल 65.14 फीसदी मतदान हुआ है। अब 4 जून को मतगणना होनी है।
सातवें चरण के मतदान बाद और चुनाव के नतीजों से पहले कई मीडिया संस्थानों और सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल भी सामने आए हैं। सभी एग्जिट पोल के आंकड़ों में साफ तौर से भारतीय जनता पार्टी {B.J.P.) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (N.D.A.) को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाया गया है। इसमें N.D.A. को पूरे देश की 543 350 से 400 के आस-पास सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को 125 से 165 के आस-पास और अन्य को 8 से 20 के आस-पास सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहींं, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से N.D.A. को 62 से 65 के आस-पास, विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.)10 से 15 के आस-पास और अन्य को 1 से 5 के आस-पास सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
ऐसे में नतीजों से पहले पूरे देश में राजनीतिक चर्चाओं का दौर तेज है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (N.D.A.) के घटक दलों के नेता जहां एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं, वहीं इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के घटक दल एग्जिट पोल को आंकड़ों को मानने से साफ इंकार कर रहे हैं और इन पर सवाल उठा रहे हैं।
4 जून को मतगणना होगी मतगणना
सातवें चरण के मतदान के बाद 4 जून को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने मतदान खत्म होने के बाद कुछ राज्यों में सुरक्षा भी बढ़ा दी है। चुनाव के बाद होने वाली हिंसा को लेकर आयोग सख्त रुख अपनाएगा। पर्यवेक्षकों के आकलन के आधार पर चुनाव के बाद होने वाली किसी भी हिंसा को रोकने के लिए राज्यों को केंद्रीय बल मुहैया कराया जाएगा।
जानिए सभी चरणों का मतदान प्रतिशत
सातवें चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। सभी चरणों में कुल 65.14 फीसदी मतदान हुआ है। पहले चरण मेंं 19 अप्रैल को 102 सीटों पर 66.14 फीसदी मतदान, दूसरे चरण में 26 अप्रैल 88 सीटों पर 66.71 फीसदी मतदान, तीसरे चरण में 7 मई को 93 सीटों पर 65.68 फीसदी मतदान, चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर 69.16 फीसदी मतदान, पांचवें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर 62.20 फीसदी मतदान, छठवें चरण में 25 मई को 58 सीटों 61.20 फीसदी मतदान और सातवें चरण में 1 जून को 57 सीटों पर 60.16 फीसदी मतदान हुआ है। इनमें से पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 60.59 फीसदी मतदान, दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 55.19 फीसदी मतदान, तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 57.34 फीसदी मतदान, चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 58.09 फीसदी मतदान, पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 57.98 फीसदी मतदान, छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 54.02 फीसदी मतदान और सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 55.60 फीसदी मतदान हुआ है।
आखिरी चरण में UP में 55.60 फीसदी मतदान
सातवें यानी आखिरी चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और 7 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 60.16 मतदान हुआ। इन 57 लोकसभा सीटों पर कुल 904 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। इस चरण में 57 लोकसभा सीटों में से उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हुआ है। भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश की वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश की इन 13 सीटों पर 55.60 फीसदी मतदान हुआ है।
वाराणसी में 56.35 फीसदी, महाराजगंज में 60.08 फीसदी, गोरखपुर में 54.69 फीसदी, कुशीनगर में 57.29 फीसदी, देवरिया में 55.30 फीसदी, बांसगांव में 51.59 फीसदी, घोसी में 54.87 फीसदी, सलेमपुर में 51.25 फीसदी, बलिया में 51.84 फीसदी, गाजीपुर में 55.21 फीसदी, चंदौली में 60.34 फीसदी, मिर्जापुर में 57.72 फीसदी और रॉबर्ट्सगंज में 55.92 फीसदी मतदान हुआ है। इस तरह चंदौली में सबसे ज्यादा और सलेमपुर में सबसे कम मतदान हुआ है। साल 2019 के चुनाव में इन 13 सीटों पर 58.37 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव में 54.48 प्रतिशत मतदान हुआ है।बता दें कि उत्तर प्रदेश की इन 13 लोकसभा सीटों पर 144 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाया है। इनमें 134 पुरुष और 10 महिला उम्मीदवार हैं। उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा है। वो इस सीट से 2 बार जीतने के बाद तीसरी बार उम्मीदवार बने। इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चुनाव लड़ा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी ये जानकारियां
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए 3 विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, 8 पुलिस प्रेक्षक और 14 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए थे। इसके अलावा 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट और 2550 माइक्रो आब्जर्वर भी लगाए गए थे। आयोग ने 50 प्रतिशत पोलिंग बूथ यानी 13,092 की वेबकास्टिंग कराई। इसके साथ ही 2304 बूथों पर वीडियोग्राफी भी कराई गई। मतदान के लिए उत्तर प्रदेश में 25,658 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। इनमें 4165 संवेदनशील थे। राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित राबर्ट्सगंज और दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही वोट डाले गए। बाकी सभी जगह 6 बजे तक मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया किसातवें चरण में सातवें चरण के लिए 31,223 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 34,280 बैलेट यूनिट और 33,366 वीवीपैट लगाए गए थे। माकपोल के दौरान ईवीएम की 152 बैलेट यूनिट, 219 कंट्रोल यूनिट और 338 वीवीपैट बदले गए। वहीं, मतदान शुरू होने के बाद कुल 53 बैलेट यूनिट, 51 कंट्रोल यूनिट और 199 वीवीपैट बदले गए। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कुल 236 शिकायतें ई-मेल और कंट्रोल रूम में फोन के जरिए मिली। सभी का निस्तारण कर दिया गया। इसके अलावा 180 शिकायतें इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी मिली, उन्हें भी निस्तारित कर दिया गया है। सातवें चरण में 19,767 पोस्टल बैलेट से मत पड़े हैं। इनमें 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांगजन, अनिवार्य सेवा और मतदान कर्मी शामिल हैं। इसके अलावा 73,117 सेवा मतदाताओं को भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पोस्टल बैलेट भेजे गए हैं।
चुनाव ड्यूटी कर रहे 33 कर्मियों की मौत
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण में चुनाव ड्यूटी कर रहे 33 कर्मियों की मौत हुई है। इनमें होमगार्ड भी शामिल हैं। उन्होंने मतदान कर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त किया। साथ ही कहा कि सभी के निधन की विस्तृत रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारियों से मांगी गई है। सभी मृतकों के परिवारजनों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत 15-15 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, बलिया में वोट देने पहुंचे एक बुजुर्ग की पोलिंग बूथ पर मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत गर्मी की वजह से हुई।
मतदान के लिए दिखा लोगों का उत्साह
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बावजूद मतदान के लिए लोगों का उत्साह दिखा और छटवें चरण की तुलना में मतदान प्रतिशन थोड़ा बढ़ गया। शुरुआत के 4 घंटे यानी दोपहर 1 बजे तक महराजगंज, चंदौली, मीरजापुर और कुशीनगर में 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। इसके बाद मतदान थोड़ा धीमा हुआ। शाम 6 बजे तक औसत मतदान 54 प्रतिशत रहा और फिर शाम 6 बजे तक 55.60 फीसदी मतदान हुआ।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान संपन्न, UP में 54.02 फीसदी मतदान