HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को 111 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इसी के साथ BJP अब तक 402 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इस लिस्ट में BJP ने उत्तर प्रदेश से 13 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
BJP ने सुल्तानपुर से मेनका गांधी को उम्मीदवार बनाया है।, जबकि पीलीभीत में उनके बेटे और मौजूदा वरुण गांधी की जगह यूपी सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, अश्लील वीडियो वायरल होने के चलते बाराबंकी में BJP उम्मीदवार बदल दिया गया है । यहां उपेंद्र रावत की जगह राजरानी रावत को उम्मीदवार बनाया गया है।
गाजियाबाद से मौजूदा सांसद वीके सिंह की जगह इस बार अतुल गर्ग को टिकट दिया है। बहराइच से मौजूदा सांसद अक्षयवर लाल गोंड के बेटे डॉ. आनंद गोंड को उम्मीदवार बनाया गया है। मेरठ से रामायण में भागवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और कानपुर से पत्रकार रमेश अवस्थी को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावाअलीगढ़ से सतीश गौतम, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, हाथरस से अनूप वाल्मीकि, बरेली से क्षत्रपाल सिंह, सहारनपुर से राघव लखनपाल, और बदायूं से दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया गया है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –