#rape #theft #crime #police #दुष्कर्म #डॉक्टर #चोरी #अपराध #पुलिस
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इस एक घटना सामने आई है। जहाँ पर रिश्ते में लगने वाले जीजा ने ही किशोरी के साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। गर्भ ठहरने पर ट्यूमर का बहाना कर किशोरी को घर पर रखा और समय पूरा होने पर एक निजी किलीनिक में ले जा कर डिलेवरी कराई। इतना ही नही किलीनिक के डॉक्टरों ने कथित तौर पर बच्चे को बेचने का प्रयास किया। बच्चा बेचने के दौरान विवाद होने पर बात CWC तक पहुची तो उन्होंने सज्ञान में लेते हुए चरवा थाने को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। जिस पर बुधवार को मुकदमा दर्ज हुआ। दिल को झकझोर देने वाली पूरी घटना चरवा थाना क्षेत्र के एक गाँव की है।
क्या है पूरा मामला…..
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 साल की किशोरी के साथ उसके जीजा राजन ने दुष्कर्म किया। वारदात के बाद पीड़ित किशोरी को डरा धमका कर मुह बंद करा दिया गया। जब पीड़िता को गर्भ ठहरा तो आरोपी जीजा ने उसके माँ- बाप को पेट मे ट्यूमर होने के जानकारी देकर अपने घर रख लिया। प्रसव का समय पूरा होने पर आरोपी जीजा ने निजी अस्पताल जनता पालि क्लीनिक में भर्ती करा कर उसका प्रसव करा दिया। प्रसूता को इलाज के बाद उसके घर छोड़ दिया गया। पीड़ित किशोरी की माँ ने दामाद पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के कुछ साल बाद ही उसकी बेटी दूसरे व्यक्ति के साथ भाग गई थी। दामाद ने उसी का बदला लिया है।
नवजात बच्चे को डॉक्टर्स ने बेचने का किया प्रयास……
आरोपी जीजा ने अस्पताल के 2 डाक्टर संदीप सरोज व आशीष मिश्रा ने पीड़िता का प्रसव कराकर उसके नवजात को अस्पताल में रखकर उसकी खरीद फरोख्त की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच पीड़िता ने अपने एक अन्य रिश्तेदार की मदद से मंझनपुर मुख्यालय स्थित सीडबल्यूसी दफ्तर से सम्पर्क किया। जहां उसने आपबीती बता कर कमेटी से इंसाफ की गुहार लगाई। सीडबल्यूसी ने मामले की सुनवाई कर पीड़ित को इंसाफ दिलाये जाने की दिशा मे ठोस कदम उठाया। सबूत और पीड़ित के बयान के आधार पर सीडबल्यूसी अध्यक्ष कमलेश चन्द्र ने आदेश पारित करते हुए चरवा पुलिस को प्रकरण मे एफ़आईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश जारी कर दिये है। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
सिडब्यूसी ने मामले का सज्ञान लेकर लिया कड़ा एक्शन….
मामले में बाल कल्याण अध्यक्ष कमलेश चंद्र ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र का एक मामला संज्ञान में आया जिसमें एक अविवाहित नाबालिक बच्ची को जो है प्रेग्नेंट हो गई उसके जीजा ने उसके साथ रेप किया। जेजे एक्ट धारा के तहत हमने स्वता संज्ञान लिया और संज्ञान लेकर के बच्ची की काउंसलिंग कराई इसमें सारी बात बताई बच्चा डिलीवर हुआ डिलीवरी होने के बाद दो डॉक्टर उसे बेचने के फिराक में थे इसके खिलाफ हमने थाना चरवा में फिर पंजीकृत करने का आदेश दिया जो भी विधि कार्रवाई होगी वह की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा…..
मामले में SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र का एक प्रकरण संज्ञान में आया है जिसमें एक व्यक्ति पर अपने साली पर दुष्कर्म करने का आरोप बाद में जो बच्चा पैदा हुआ नर्सिंग होम में उसको को बेचने का प्रयास की बात सामने आई है इस प्रकरण में चरवा थाना में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी