#Accident #Azamgarh #Death #आजमगढ़ #हादसा #मौत
GORAKHPUR AND VARANSI ZONE BUREAU: आजमगढ़ में शनिवार रात करीब 8:30 बजे भीषण हुआ। यहां के बरहद चौक पर एक अनियंत्रित कार ने दुकान में टक्कर मार दी। साथ ही 6 लोगों को रौंदते हुए पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई हैं, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कार ने पहले स्कूटर और बुलेट को टक्कर मारी, फिर डिवाइडर से टकराकर सब्जी खरीद रहे लोगों पर पलट गई। इस दौरान कार में 4 लोग सवार थे, जिन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। वहीं, पुलिस ने सभी कार सवारों को पकड़ लिया है और उसने पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनकी कार जब्त कर ली गई है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कार बरदह थाना इलाके के सोहौली गांव के रहने वाले अंकित राय की है और ये कार जौनपुर की तरफ से आ रही थी। इस बरदह चौक के पहले कार अनियंत्रित हो गई, जिससे ये हादसा हो गया।
बता दें कि इस हादसे में धमेंद्र सरोज, मनीष सरोज और डब्बू नाम के युवकों की मौके मौत हुई है। अरविंद, प्रियांशु और मनीष गौतम नाम के युवक घायल हुए हैं। घायलों में मनीष गौतम की हालत गंभीर बताई जा रही है।