AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस तालाब ओवरब्रिज के निकट 2 कारों में भीषण भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों कारों में सवार तीन लोग घायल हो गए और दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चिकपुकर सुन राहगीरों की भीड़ लग गई और सड़क पर जाम की स्थिती बन गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर SHO हाथरस गेट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। SHO ने पुलिस फोर्स व क्रेन की मदद से दोनों कारों को रोड से हटवाया और यातायात व्यवस्था सुचारू करवाया।

टायर फटने से क्षतिग्रस्त हुई कार

टायर फटने से कार हुई अनियंत्रित
दरअसल, एक कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी कार से टकरा गई। जिस कारण दोनों कारों में सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई और इस हादसे के बाद रोड भी बाधित हो गया। जिससे काफी वाहन जाम के कारण रोड पर घंटों फेस रहे।

घटना के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया जाम
इसकी जानकारी पाकर SHO हाथरस गेट सत्येंद्र सिंह राघव में पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और आनन फानन में सभी घायलों को कार से निकलवा कर को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया दिया। वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कारों को रोड से हटवाया। इसके बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया।

September 2024
MTWTFSS
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30 

By Journalist Himanshu

Mr. Himanshu is a Television and Digital Journalist at Hathras District of Uttar Pradesh. He worked with many reputed media organizations. Presently he is attach with the Agra-Mathura Zone Bureau of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. His position is Freelance Resident Editor at Hathras District. E-Mail: himanshukushwah8650@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *