HIGHLIGHTS NEWS DESK: सरकारी बैंक में बड़े पद पर जॉब की इच्छा और योग्यता रखने के लिए बड़ा मौका है। इंडियन बैंक ( Indian Bank) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 146 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इन पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च 2024 से शुरू हुई है और आवदेन करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2024 है।
इंडियन बैंक ( Indian Bank) की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। साथ ही इस वेबसाइट पर इन पदों पर भर्ती के लिए निकाला गया नोटिफेशन भी उपलब्ध है। इस लिंक पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन पढ़ा जा सकता है। कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए।
बता दें कि SO के इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ ही बैंक या वित्तीय संस्नानों में जरूरी कार्य अनुभव भी होना चाहिए। SO के इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा और अधिकतम आयु सीमा भी अलग-अलग है। इस पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। वहीं एससी, एसटी, पीडीब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये लेख भी पढ़िए-