HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने CAA यानी नागरिकता (संशोधन) कानून-2019 लागू कर दिया है। इसे लागू करने के लिए सोमवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन किया गया। CAA लागू होने के बाद अब 3 पड़ोसी देशों (पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान) के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता लेने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
वहीं, CAA लागू किए जाने का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। CAA लागू होने के मद्देनजर पूरा उत्तर प्रदेश भी अलर्ट मोड पर है। CAA लागू होते ही कई इलाकों में पुलिस ने दंगारोधी उपकरणों के साथ सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। कई इलाकों मे पुलिस की गश्त लगातार जारी है और सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नजर रख रही है। संवेदनशील जिलों में काफी ज्याादा एहतियात बरता जा रहा है। साल 2019 में हुए CAA विरोधी प्रदर्शनों के दौरान चिन्हित अराजक तत्वों पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है। डीजीपी मुख्यालय के अधिकारी लगातार हालात की जानकारी ले रहे हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। काफी विषम परिस्थिति में ही छुट्टी मिल सकेगी।
बता दें कि CAA लागू होने का नोटिफिकेश जारी होने से 15 दिन पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई थी। उत्तर प्रदेश के भी सभी कमिश्नरेट और जिलों में पुलिसकर्मियों को दंगे जैसे हालात से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें दंगारोधी उपकरणों ,से लैस भी किया गया था। साथ ही बता दें कि साल 2019 में हुए CAA लागू करने की कवायद के दौरान ही इसके विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरानकरीब 18 दर्जन जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी।
UP HIGHLIGHTS ये भी ख़बरें भी पढ़िए –