AMETHI ZONE BUREAU: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “जश्न जीत का होना चाहिए, सीज का नहीं।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश के लिए शांति सर्वोपरि है, लेकिन अपने मुद्दों में बाहरी दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, “हमारे मसलों में दूसरे देश इंटरफेयर न करें, यही हमारे संविधान और लोकतंत्र की पहचान है।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा “संप्रभुता हमारी सबसे बड़ी और सबसे पहली पहचान रही है, जहां हम शांतिप्रिय देश हैं वहीं हम सारे देश की संप्रभुता के लिए उतना ही चिंतित हैं, जितना समय-समय पर शांति के लिए चिंतित रहते हैं। ” उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि अब दोबारा ऐसा नहीं होने देंगे। दोबारा चूक नहीं होगी, चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। हमारी सुरक्षा और हमारे इंतजाम इतनी बेहतर हो की दोबारा ऐसी चूक कभी ना।

अखिलेश यादव ने अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप पर बिना नाम लिए तंज कसा। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी अमेठी में गुमशुदा है। जब बीजेपी खुद अपनी पार्टी की सगी नहीं रही, तो वह एहसान फरामोशों के लिए कितनी सगी होगी?” उन्होंने दावा किया कि राकेश प्रताप की हर राजनीतिक दल में टिकट पाने की संभावनाएं अब समाप्त हो रही हैं।

अपने अमेठी प्रवास के दौरान अखिलेश यादव जगदीशपुर के पास बनबरिया गांव में सपा नेता जहूर अहमद की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मुसाफिरखाना में सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव के बेटे-बहू को भी आशीर्वाद दिया।

पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी का “चाल, चरित्र और चेहरा” अब मध्य प्रदेश, बलिया और बिहार में पूरी तरह उजागर हो चुका है। कर्नल सोफिया के मुद्दे पर भी उन्होंने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया। अखिलेश यादव के दौरे के दौरान जगह-जगह सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे और पार्टी के प्रति अपना समर्थन जताया।

UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-

UP : प्रयागराज में पुलिस पर हमला,स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां

Alert: गूगल क्रोम के यूजर्स के लिए सरकार की हाई-रिस्क चेतावनी

सीएम योगी की योजना: अब बाढ़ पीड़ितों को हर सप्ताह मिलेगी राहत किट, आत्मनिर्भर

वाराणसी : छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

By Priya Official

Miss Priya is a Media Professional. She has more than 5 years of journalistic experience with many reputed media houses in BHARAT. She worked as a Sub Editor and Content Editor. She is very well known for her news writing and presentation skills. Presently she is attach with the Lifestyle and Social Content Desk of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS. Her position is Freelance Senior Content Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *