NOODA ZONE BUREAU: बुलंदशहर के सिकंदराबाद में सोमवार (21 अक्टूबर 2024) को बड़ा हादसा हुआ। ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका होने से मकान गिर गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों मे 1 की हालत गंभीर है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद सभी 6 शवों के एक साथ घर पहुंचने पर परिजन बिलख उठे।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात 8 बजे सिकंदराबाद की गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी के मकान मेऑक्सीजन सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि 2 मंजिला मकान गिर गया। वहीं, धमाके की जोरदार आवाज सुनते ही लोग सहम उठे थे। खुद को संभालते हुए लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे हुए लोगों कों निकालने की कवायद शुरू की। इस बीच सूचना मिलते ही डीएम-एसएसपी के साथ एसडीएम-सीओ सहित अन्य अधिकारियों ने एसडीआरएफ के साथ राहत बचाव कार्य शुरू कराया। देर रात करीब 3 बजे तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा।
हादसे के बाद मौके से ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगे मीटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। वही, मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्टे हो गए थे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक धमाके की आवाज पूरे शहर में गूंज गई थी। ऐसा लगा था कि किसी ने बम फेंक दिया हो।
बता दें कि जिस घर में धमाका हुआ, वो लिंटर में लगने वाली शटरिंग का काम करने वाले राजुद्दीन नाम के व्यक्ति का था। बताया जा रहा है कि राजुद्दीन की पत्नी रुखसाना की तबियत खराब चल रही थी, इसके चलते वो निजी अस्पताल में भर्ती थी। सोमवार शाम को ही उन्हें अस्पताल से घर शिफ्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि घर लाने के बाद रुखसाना को सांस लेने में समस्या होने लगी, जिसके चलते घऱ पर ही ऑक्सीजन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई।सिलिंडर लगाने के दौरान अचानक सिलिंडर में विस्फोट हो गया और 2 मंजिला मकान धराशायी हो गया। हादसे में राजुद्दीन के साथ उनकी पत्नी रुखसाना सहित परिवार के 27 सदस्य मकान के मलबे में दब गए।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
BAHRAICH VIOLENCE CASE: बहराइच हिंसा मामले में अब तक 12 मुकदमे और 50 गिरफ्तारियां, हटाए गए CO