PYAYAGRAJ AND JHANSI ZONE BUREAU : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से करोड़ों रुपये कैश मिलने के बाद से ही पूरे देश में राजनीतिक हलचल मची हुई है। बीजेपी के नेताों का तल्ख विरोध जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को बांदा में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अशोक लॉट चौराहे पर बीजेपी जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस के भ्रष्टचार का पुतला फूंककर नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ओडिशा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। अभी तक करीब 300 करोड़ रुपये का कैश मिल चुका है। उनके ठिकानों से भारी कैश की बरामदगी ने कांग्रेस का भ्रष्टाचार उजागर किया है और कांग्रेस इस खुलासे के बाद से पूरी तरह हिल गई है।
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी की संपत्ति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के पास 5 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति कहां से आई है। 65 साल के दौरान कांग्रेस की सरकारों ने देश की जनता को लूटने का काम किया है। ये खुलासा उसी की बानगी है। बीजेपी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन लेती रहेगी और किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नही जाएगा।