Bihar agriculture vacancy 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है कि बिहार में ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के 1051 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आज से यानी 15 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बिहार ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 है। इससे पहले ही सभी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर लें।
कितन पदों पर होगी भर्ती?
बिहार ब्लॉक एग्रीकल्चर अधिकारी भर्ती में कुल पदों की संख्या 1051 है। जिसमें 155 पदों पर सब डायरेक्टर, 19 पदों पर असिस्टेंट डायरेक्टर (एग्रीकल्चर इंजीनियर), 11 पदों पर असिस्टेंट डायरेक्टर और 866 पदों पर ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- आयकर विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
Bihar agriculture vacancy 2024 के लिए आयु सीमा
एग्रीकल्चर अधिकारी भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग ने उम्र सीमा निर्धारित की है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 37 साल होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी।
एग्रीकल्चर वैकेंसी 2024 की फीस कितनी है?
Bihar agriculture vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व आरक्षित वर्गी की महिला उम्मीदवारों को मात्र 200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।
कैसे करें आवेदन?
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार एग्रीकल्चर वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं-
- सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं और नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।
- सबसे पहले आपको अपनी जानकारी दर्ज करके लॉगइन आईडी व पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
- लॉगइन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत व शैक्षणिक विवरण दर्ज करना होगा।
- फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- जानकारी को दोबारा चेक करें और फाइनल सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लें।
भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।बिहार एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती की अंतिम तिथि क्या है?
बिहार एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 है। आवेदन 15 जनवरी से शुरू हो चुके हैं।
बिहार एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती की फीस कितनी है?
बिहार एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती की आवेदन फीस 750 रुपये है। हालांकि, आरक्षित वर्ग को मात्र 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
बिहार एग्रीकल्च ऑफिसर भर्ती की लिंक क्या है?
बिहार एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट की bpsc.bih.nic.in लिंक पर जाएं।