LUCKNOW ZONE BUREAU: दुनिया का सबसे आधुनिक गोमती नगर रेलवे स्टेशन दो महीने में यात्रियों के लिए अब खुलने वाला है। रेल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड से गोमती नगर रेलवे स्टेशन से कई राज्यों के लिए नई ट्रेनें चलाने की मांग की है। इसके साथ ही लखनऊ जंक्शन से मुंबई के लिए चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की तरह डुप्लीकेट पुष्पक एक्सप्रेस चलाने की भी योजना है,जिसके साथ ही मुंबई के यात्रियों को एक और अच्छी ट्रेन मिल सके।
पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई के लिए रोजाना चलने वाली एकमात्र ट्रेन है। लखनऊ-एलटीटी एसी एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन रविवार को चलती है। इसके साथ ही गोरखपुर से मुंबई के लिए लखनऊ होते हुए रोजाना ट्रेनें चलती हैं।
पुष्पक एक्सप्रेस, जानिए रेलवे की नई योजना
बता दें कि ये ट्रेन 14 जुलाई तक 11 फेरों के लिए संचालित की जाएगी। रेलवे के संचालन अनुभाग की ओर से रेलवे बोर्ड को लखनऊ या सुल्तानपुर से मुंबई के लिए रोजाना इस स्पेशल ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। रेलवे ने सुल्तानपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) तक ट्रेन संख्या 04211/12 का संचालन शुरू कर दिया है।
प्रस्ताव में इस ट्रेन में एसी कम और स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच ज्यादा जोड़ने का अनुरोध किया गया है। अब बोर्ड लखनऊ से मुंबई तक सभी रेल मंडलों से फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगेगा। रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड प्रस्ताव पर फैसला लेगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
UP: 1800 बिजली कर्मचारियों का रुका वेतन, 19 जिलों के कर्मचारी शामिल… जानिए वजह
UP में अब हर परिवार को मिलेगा अपना घर! योगी सरकार ला रही है नई आवासीय क्रांति योजना