HIGHLIGHTS NEWS DESK: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाले स्वायत्त निकाय ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (National Book Trust)’ को एक एडिटोरियल को-ऑर्डिनेटर (Editorial Coordinator) की जरूरत है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 27 नवंबर 2023 है। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल है।
इस पद के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए। साथ ही उसे पेजमेकर और एक्सल शीट के साथ ही कई अन्य सॉफ्टवेयर पर काम करने में भी दक्ष होना चाहिए। इसके अलावा एक साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए। इस पद पर आवेदन से संबंधित ज्यादा जानकारी और आवेदन पत्र का प्रारूप www.nbtindia.gov.in पर उपलब्ध है। साथ ही यहां क्लिक करके भी जानकारी ले सकते हैं।
इस पद के लिए इच्छुक व्यक्ति को निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन-पत्र डाक से भेजना होगा। इसके लिए नेशनल बुक ट्रस्ट के हेड ऑफिस का पता ये है-
नेशनल बुक ट्रस्ट, नेहरू भवन, 5 इंस्टीट्यूशनल एरिया, वसंत कुंज, फेस-2, नई दिल्ली-110070