PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कुंभ नगरी प्रयागराज में जहां इन दिनों महाकुंभ के लिए तैयारियां तेज गति से चल रही हैं, वहीं जनकल्याण के लिए संत पूजन और यज्ञ भी कर रहे हैं। शंभू सरकार के संस्थापक आचार्य सत्येंद्र कुमार ने कई आचार्यो के साथ 4 जून को बड़े मंगलवार के दिन यज्ञ कर भीषण गर्मी से राहत और बारिश के लिए प्रार्थना की। यज्ञ पूजन के इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक प्रशिक्षक और उपचारक डॉक्टर वैशाली जैन भी शामिल हुईं। उन्होंने भी जनकल्याण के लिए प्रार्थना की।
बता दें कि इस साल ज्येष्ठ माह में 28 मई और 4 जून के बाद अब 11 जून और 18 जून को बड़ा मंगल है। मान्यता है कि ज्येष्ठ माह में बड़े मंगलवार को हनुमान चालीसा, बजरंगबाण और सुंदरकांड का पाठ करने से भक्तों को हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद मिलता है। मनोकामना पूर्ति के लिए यज्ञ, अनुष्ठान और हनुमान जी को चोला चढ़ाना शुभ माना जाता है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बुढ़वा मंगल महाभारत और रामायण काल से जुड़ा है। कहा जाता है कि पांडवों में भीम को अपनी शक्तियों का घमंड हो गया था, जिसे तोड़ने के लिए हनुमान जी ने बूढ़े बंदर का रूप धारण कर उन्हें हराया था।