PRAYAGRAJ ZONE BUREU: बीते कई दिनों से प्रयागराज में तेज़ हवाओ एवं भीषण गर्मी से लोग परेशान थे परन्तु आज सोमवार को मौसम सुबह से ही अच्छा बना हुआ है। लोगों को तेज़ लू से राहत मिली है। आज हल्की बारिश की संभावना है, सुबह से धूप न होने से मौसम में नरमी आई है, ठंडी हवा भी चल रही है।
आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे कि मौसम सुहाना हो गया है। आज सोमवार को तापमान बीते दिनों से कुछ राहत भरा है। गर्म हवा और लू से राहत मिली। वहीं पारे में भी कुछ गिरावट दर्ज हुई। वाराणसी में 43 तक पहुंचा पारा 40.3 डिग्री दर्ज हुआ। प्रयागराज में भी 42 पार पारा 41 डिग्री रहा। शनिवार को प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में दिन का तापमान 40 से अधिक ही था लेकिन रविवार को इसके उलट स्थिति रही। पारे में गिरावट रही और ज्यादातर जगह ये 40 से नीचे दर्ज हुआ।
मौसम विभाग ने दी जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक, रात के तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हैं। रविवार को पारा समान्य से अधिक बना रहा और 20.6 से 29 डिग्री के बीच रहा। जबकि अधिकतम तापमान कई जगह सामान्य से कम हुआ।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –