DGP मुख्यालय ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इसके बाद अब अमेठी, मऊ और पीलीभीत के बदले पुलिस कप्तान बदल गए हैं। SP तकनीकी सेवाएं अनूप कुमार सिंह को अमेठी का SP बनाया गया है। वहीं, अमेठी के SP इलामारन जी. को मऊ का SP बनाया गया है। मऊ के SP अविनाश पांडेय को पीलीभीत का SP बनाया गया है।
पीलीभीत के SP अतुल शर्मा द्वितीय को आगरा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। CBCID में तैनात सुनीता सिंह को 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का सेनानायक बनाया गया है। इसी तरह आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त रवि कुमार को सीतापुर में11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेनानायक बनाया गया है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –