#UP #Corona #Covid19 #Alert #Guidelines #JN.1 #गाइंडलाइंस #कोरोना #कोविड19
LUCKNOW ZONE BUREAU: पूरे देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के बढ़ते मामले सभी को टेंशन दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों चलते केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड में हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 7 केस सामने आ चुके हैँ। ऐसे में कोरोना के मद्देनजर योगी सरकार भी कई अहम फैसले ले रही है। इस कड़ी उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश में सराकार की ओर जारी नई गाइडलाइंस में लोगों से कोरोना को लेकर फिर से अलर्ट रहने को कहा गया है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब लोगों को सर्दी, जुकाम, खांसी और सांस से जुड़ी समस्या होते ही फौरन कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर्स को भी नई कोविड गाइडलाइंस के तहत ही काम करने के लिए कहा है।
नई गाइडलाइंस में साफ किया गया है कि सर्दी, जुकाम, खांसी और सांस के रोगियों की विशेष निगरानी भी की जाएगी। ऐसे मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाए। साथ ही ऐसे मरीजों को कोविड रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रखा जाए।
बता दें कि कोविड-19 का नया वैरिएंट दुनिया के40 देशों में फैल चुका है। नया वैरिएंट JN.1 भारत में भी सक्रिय है और कई लोगों में इस के लक्षण पाए गए हैं। अब तक देश में 22 लोगों में इस JN.1 की पुष्टि हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक इनमें से 21 केस गोवा और 1 केस केरल का है।देश में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना केस लगातार सामने आ हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में कोरोना के 3, नोएडा में 1, बुलंदशहर में 1, लखनऊ में 1 और प्रयागराज में 1 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं।
ये भी पढ़ें: CORONA TENSION AGAIN: देश में कोविड-19 के 614 नए मरीज.. सब वैरिएंट JN.1 के 21 केस.. UP में भी कोरोना रिटर्न