HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BANDA: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर भले ही काफी समय से सीएम योगी के आदेश का इंतजार कर रहा हो, लेकिन यहां के युवाओं बुलडोजर को लेकर जो उत्साह है, वो बांदा में निकाली गई कलश यात्रा में दिखाई दिया। बुलडोजर में कलश यात्रा को लेकर कौतूहल बना रहा।
बता दें कि बांदा के पैलानी थाना इलाके सिंधन कला गांव में श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली गई। 109 कुंडीय यज्ञ के शुभारंभ में यह कलश यात्रा भव्य और विशाल रूप में निकाली गई, जिसमें भक्त अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए भी नजर आए। कलश यात्रा में बुलडोजर को लेकर भी एक अलग ही उत्साह दिखाई दिया।
डीजे गाजे बाजे के साथ एक बुलडोजर भी इस कलश यात्रा में विचरण करते नजर आया, जिसमें बैठे कुछ युवा जय श्री राम के नारे लगाते नजर आए और इस बुलडोजर में कलश यात्रा का झंडा भी नजर आया।
उत्तर प्रदेश में भले ही बुलडोजर प्रशासन और शासन के आदेश का इंतजार कर रहा हो ,लेकिन बुलडोजर ने कुछ इस कदर जगह बना रखी है कि हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में युवा बुलडोजर लेकर सड़क पर निकल आते हैं। कई बार विवाह कार्यक्रम में भी लोगों ने बुलडोजर का प्रयोग किया है।
जाहिर है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर का प्रयोग माफिया और अपराधियों के खिलाफ किया था, लेकिन अब ये बुलडोजर ट्रेंड बन चुका है और लोग इसका प्रदर्शन हर छोटे बड़े कार्यक्रम में करते नजर आते हैं। बुलडोजर का हर छोटे- बड़े कार्यक्रम में प्रयोग करना और इसका प्रदर्शन करना कितना सही है, ये एक अलग सवाल बना हुआ है।