PRAYAGRAJ, VARANASI and GORAKHPUR ZONE BUREAU लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर पूरे उत्तर भारत में उत्साह है। गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, पटना और दिल्ली सहित कई शहरों में छठ महापर्व की रौनक है। आज छठ पूजा के लिए नदियों और तालाबों के किनारे बने घाटों पर व्रती महिलाओं के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य भी पहुंचे और अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इसके बाद उदयगामी सूर्य का इंतजार शुरू हो गया है। कल उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस साल के छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।
प्रयागराज में गंगा और लखनऊ में गोमती नदी के घाटों पर भी छठ पूजा के लिए बड़ी संख्या मे लोग पहुंचे है। इस दौरान लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी छठ पूजा में शामिल हुए। वहीं, प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ छठ पूजा में शामिल हुए।
बता दें कि 4 दिनों तक मनाए जाने वले छठ महापर्व की शुरुआत इस साल मंगलवार (5 नवंबर) को नहाय-खाय के साथ हुई। दूसरे दिन शनिवार (6 नवंबर) खरना पूजा के साथ ही 36 घंटे के निराहार व्रत की शुरुआत हुई।इसके बाद आज तीसरे दिन गुरुवार (7 नवंबर) को सूर्य को अर्घ्य दिया और शुक्रवार (8 नवंबर) उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पारण किया जाएगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
DHANDERAS 2024: धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, उत्तर प्रदेश के हर शहर में खरीददारी के लिए उमड़े लोग