HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश आफत बनी हुई है और जानलेवा साबित हो रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में 7 और लोगों की से मौत हो गई है। इनमें से कासगंज में 3 लोगों की मौत हुई है। कन्नौज, हाथरस, बाराबंकी और इटावा में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के 18 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। ये जिले लखीमपुर खीरी, फरुखाबाद, गोंडा, पीलीभीत, सीतापुर, जालौन, बहराइच, बाराबंकी, बलिया, मुरादाबाद, रामपुर, आगरा, औरैया, बस्ती, गौतमबुद्ध नगर, बांदा, प्रयागराज और देवरिया हैं। बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की तैनाती की गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में 6.2 मिमी बारिश हुई है। 1 जून से अभी तक 636 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। 15 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार जताए हैं। शनिवार को प्रदेश के कुछ ही इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के के मुताबिक तटवर्ती पश्चिम बंगाल के ऊपर एक गहन दवाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो कि पश्चिमी की ओर बढ़ रहा है। इसकी तीव्रता रविवार की सुबह तक बनी रह सकती है। इसके बाद अगले 24 घंटे में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए ये दबाव का क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इसके कारण 16 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश और 17 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम प्रभावित होगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश के भी आसार हैं।
वहीं, बीते दिनों हुई बारिश के चलते तपिश से राहत मिली है। हालांकि, कई जगहों पर बीच-बीच में उमस और तेज धूप परेशान कर रही है, लेकिन तापमान में कमी होने से लोग राहत भी महसूस कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक कम हुआ है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-