VARANASI ZONE BUREAU: काशी विश्वनाथ धाम में देश और दुनिया भर के 9400 कलाकारों ने रविवार (1 सितंबर 2024) को सामूहिक शिव तांडव का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। शाम को हुए इस ऐतिहासिक आयोजन में पहली बार ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से एक साथ इतने बड़े पैमाने पर शिव तांडव की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा के साथ ही इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कर लिया गया है।
ऐतिहासिक क्षण और नृत्य का शुभारंभ
तमिलनाडु की संस्था, त्यागय्या चैरिटेबल ट्रस्ट के इंटरनेशनल कर्नाटक म्यूजिशियन एंड डांसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर चौक पर यह अनूठा आयोजन हुआ। आयोजन का शुभारंभ विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी और एसडीएम शंभू शरण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद एक हजार बालिकाओं और ऑनलाइन जुड़े 8400 कलाकारों ने मिलकर शिव तांडव की प्रस्तुति दी, जिससे धाम का पूरा परिसर शिव भक्ति और नृत्य की अनुगूंज से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं की सहभागिता और विश्व रिकॉर्ड की घोषणा
श्रद्धालुओं ने भी कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाकर नृत्य में हिस्सा लिया, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया। नृत्य के समापन के बादअधिकारियों ने घोषणा की कि 9400 कलाकारों की इस सामूहिक प्रस्तुति ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस ऐतिहासिक क्षण पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. बीएसवी प्रसाद ने बताया कि संस्था के नाम पहले से ही 10 विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं और ये 11वां रिकॉर्ड है।
मृदंगम की मधुर ध्वनि से गूंज उठा धाम
श्री काशी विश्वनाथ धाम में मृदंगम सम्राट डॉ. येल्ला वेंकटेश्वर राव ने अपनी मधुर मृदंगम की थाप से सबका मन मोह लिया। उनकी हर प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और धाम का वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस अनोखे और ऐतिहासिक आयोजन ने न केवल एक नया रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर को भी नए आयाम दिए हैं। काशी विश्वनाथ धाम में इस आयोजन ने शिव तांडव के प्रति लोगों की भक्ति और उत्साह को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
UP TOP NEWS: योगगुरु स्वामी रामदेव ने CM योगी से की शिष्टाचार भेंट, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा