HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: नेपाल के तनहुं जिले के आइना पहाड़ा में शुक्रवार (23 अगस्त 2024) को दर्दनाक बस हादसा हुआ। यहां एक भारतीय टूरिस्ट बस हाईवे से करीब 150 मीटर नीचे मार्स्यांगदी नदी में जा गिरी। हादसे में अब तक 41 लोगों की मौत की ख़़बर सामने आई है और कुछ घायल बताए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और इससे प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
नेपाल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मुआवजे की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है कि प्रधानमंत्री ने नेपाल के तनहुन जिले में हुई दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
वहीं, इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि नेपाल यात्रा पर गए सभी लोग महाराष्ट्र के भुसावल के धरनगांव इलाके के रहने वाले थे। पोखरा से काठमांडू के लिए 3 बसें निकलीं. इनमें 104 लोग सवार थे। इन 3 बसों में से एक बस मर्स्यांगदी नदी में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशनऑपरेशन शुरू किया गया। महाराष्ट्र सरकार नेपाल के संबंधित अधिकारियों और दूतावास के संपर्क में है।
बता दें कि हादसा का शिकार हुई टूरिस्ट बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 43 लोग सवार थे। टूरिस्ट बस पोखरा के रिसॉर्ट से काठमांडू की ओर जा रही थी। बस का रजिस्ट्रेशन नंबर UP 53 FT 7623 था। नेपाल में हादसे के थोड़ी देर पहले ही मानसरोवर होटल के बाहर सभी ने एक साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई थी। पीछे बस खड़ी थी और सामने खड़े होकर सभी सवार सदस्यों ने समूह की फोटो खिंचवाई और इसे यादों के लिए अपने-अपने मोबाइल में कैद करना शुरू कर दिया। इस फोटो को मृतक ड्राइवर मुर्तजा ने खींचा था। इस फोटो को ड्राइवर-़कंडक्टर ने भारत-नेपाल के व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया था। इस ग्रुप में गोरखपुर-महराजगंज और नेपाल से जुड़े अलग-अलग जिलों के ट्रैवेल एजेंसी के लोग जुड़े हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-