PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा आज से शुरु हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। प्रयागराज में कुल 63 केंद्रों बनाए गए हैं, जिसमें पहले दिन करीब 80 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए।
प्रयागराज हर पाली के लिए 22,872 अभ्यर्थियों यानी दोनों पालियों के लिए कुल 45744 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इनमें करीब 80 फीसदी यानी करीब 36500 अभ्यर्थी शामिल हुए और करीब 9 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, अफसरों का दावा है कि 2 पालियों में हुई परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई।
सिपाही भर्ती परीक्षा के नोडल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। आगे की परीक्षाएं भी इसी तरह शांतिपूर्वक कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।
बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए हर केंद्र पर 5 पुलिसकर्मी तैनात रहे। वहीं, एसीपी स्तर के 3 अधिकारी लगातार हर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के आस-पास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित एसीपी और थाना प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार दौरा करते रहे।