BUNDELKHAND DIVISION BUREAU: बांदा के बबेरू क्षेत्र के परसौली के फल्लू का पुरवा गांव निवासी शीलू पत्नी कालिका प्रसाद उमा 27 साल घर में धन्नी के सहारे साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर जब मृतिका की सास भैंस चरा कर घर आई तो दरवाजा खटखटाया कोई आवाज नहीं । किसी तरह कमरे में घुसकर देखा फांसी लगाए हुए थी। आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया । मृतिका रयान गांव रहने वाली थी। शादी मई 2023 शादी हुई थी कोई बच्चे नहीं थे परिवार के लोग घर में नहीं थे। वहीं मृतिका रयान गांव की थी। वही पिता लोटन ने बताया कि मेरी बेटी को आए दिन मारते पीटते थे कल भी इन्होंने मारा पीटा है और बीमारी का बहाना बताया।हत्या का आरोप लगाया ।पुलिस कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया अभी किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है यदि तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।