AGRA-MATHURA ZONE BUREAU:आगरा में बम मिलने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे लोग डर के मारे सिहर गए। तत्काल पुलिस और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। इसके बाद प्रशासन की टीमों ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। काफी देर की मशक्कत के बाद टीम को आखिर एक खोखे के नीचे बम मिल गया। बीडीएस की टीम ने बम बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि जगदीशपुरा थाना इलाके में कलवारी से वायु विहार मार्ग जाने वाले रास्ते पर बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। इलाके में बम होने की खबर सुनते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मामले जानकारी बम निरोधक दस्ते को दी। इस पर बीडीएस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिर बम की सर्चिंग शुरू की गई
खोखे के नीचे मिला बम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वायु विहार इलाके में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद यहां लोगों का रास्ता बंद कर सर्चिंग शुरू की गई। इस दौरान पुलिस फोर्स ने लोगों को रास्ते पर जाने से रोका और बीडीएस की टीम ने इलाके में हर जगह बम की सर्चिंग शुरू कर दी। काफी देर मशक्कत के बाद एक खोखे के नीचे बम मिला। बीडीएस टीम ने उसे बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है।
मामले की जांच जारी
फिलहाल बम को डिफ्यूज करने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन के अलर्ट रहने की वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हालांकि पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर बम कहां से आया। इसके साथ ही अब पुलिस कड़ी सुरक्षा बरत रही है, क्योंकि आगरा पर्यटन स्थल ऐसे में शहर में हर समय बड़ी संख्या में लोगों को जमावड़ा होता है, जिससे इस तरह की दुर्घटना से बड़ा नुकसान हो सकता है।

पंप बंद करवाकर खाली कराया गया एरिया
पुलिस ने पहले पेट्रोल पंप को बंद कराया। इसके बाद इलाके को खाली कराकर जांच शुरू की। फतेहपुर सीकरी की रोड को दोनों तरफ से ब्लॉक करवा दिया। बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) को भी बुला लिया। करीब एक घंटे तक जांच चली। हालांकि बम डिटेक्टर में विस्फोटक जैसा कुछ नहीं मिला है। हालाकि, बाद में अफसरों ने कहा कि ये लो डेन्सिटी वाला बम होने की बात कही जा रही है।

अगर धमाका होता, तो बड़ा हादसा होता
पुलिस मान रही है कि अगर यहां धमाका होता तो बड़ा हादसा होता। जिस जगह पर यह बॉक्स मिला। उसके नीचे PNG गैस की लाइन है। यहां से करीब 100 मीटर दूर पर पेट्रोल पंप है। पंप में करीब 15 हजार लीटर पेट्रोल था। यही वजह है कि पुलिस ने पूरे एरिया को सील करने के बाद सबसे पहले पेट्रोल पंप को खाली कराया। इस पूरे मामले को लेकर आगरा के किसी अधिकारी का बयान नहीं आया है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- RAMADAN 2025: माह-ए-रमजान में शब-ए-कद्र के दौरान रात जागकर अल्लाह से दुआ मांगेगे रोजेदार, रहमत बरसने की भी है मान्यता
- NAVRATRI 2025: नवरात्रि में मां दुर्गा को अर्पित होगा आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से आ रहा नारियल, प्रयागराज में इस बार करीब 10 करोड़ रुपये की बिक्री की उम्मीद
- सीएससी संचालकों की कार्यशाला में रोजगार सृजन के साथ ही ऑनलाइन सुविधाओं पर दिया गया जोर
- PRAYAGRAJ NEWS: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ सेवकों को किया सम्मानित, काव्य चकल्लस में कवियों ने अपनी साहित्यिक होली से किया आनंदित
- PRAYAGRAJ NEWS: माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन, प्रसिद्ध कवियों ने श्रृंगार एवं वीर रस में किया काव्य पाठ