AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस के सासनी इलाके में मंगलवार को ब्लू वेव्स वाटर पार्क के नए सत्र शुभारंभ किया गया। संचालक महेंद्र सिंह सोलंकी की मां जयदेवी और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने ब्लू वेव्स वाटर पार्क संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे पहले आचार्य राजकृष्ण महाराज ने वेदमंत्रों के उच्चारण और हवन के साथ विधिवत पूजन संपन्न करवाया। हवन-पूजन में संचालक महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ ही उनके परिजन और शुभचिंतक पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। सभी ने आहूतियां देकर शांति और शौहार्द की कामना की।
बता दें कि ब्लू वेव्स वाटर पार्क आगरा अलीगढ़ राजमार्ग के नजदीक बनाया गया है। इसके संचालक महेंद्र सिंह सोलंकी टूर एंड ट्रेवल्स से व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि ब्लू वेव्स वाटर पार्क में पानी स्लाइड, खुला पानी, लैप लेन, शून्य गहराई वाला पुल और परिवार के अनुकूल वॉटर स्लाइड्स सहित मनोरंजन के कई साधन शामिल किए गए हैं।
ब्लू वेव्स वाटर पार्क के नए सत्र के उद्घाटन कार्यक्रम दौरान पूर्व विधायक यशपाल चैहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख ठाकुर डंबर सिंह, बृजमोहन राय, अशोक यादव, गिनेश यादव, रोहिताश यादव, हरीशंकर वाष्र्णेय, ठाकुर सत्येंद्र सिंह, राजा तोमर, निर्देश वार्ष्णेय, मनोज अग्रवाल, ठाकुर नेम सिंह सोलंकी, रामकिशोर सोलंकी, प्रदीप कुमार सोलंकी, पंकज कुमार सोलंकी, सचिन सोलंकी, हरवीर सिंह तोमर, दीक्षा सोलंकी, मनीष सोलंकी और अंजली सिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- MAHAKUMBH 2025: वसंत पंचमी पर महाकुंभ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब… श्रद्धालु, साधु-संत और महामंडलेश्वर कर रहे संगम में अमृत स्नान
- SONBHADRA NEWS: सोनभद्र में भीषण हादसा.. डिवाइडर तोड़कर बेकाबू ट्रेलर ने कार को राैंदा.. मासूम सहित 6 की माैत
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ हादसे पर गठित न्यायिक जांच आयोग की पहली बैठक हुई.. कल प्रयागराज आएंगे आयोग के सदस्य… प्रशासन बता रहा 30 की मौत
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़.. 17 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना, 50 से ज्यादा घायल.. अखाड़ों का अमृत स्नान नहीं करने की घोषणा
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने ली संन्यास दीक्षा, किन्नर अखाड़े में पट्टाभिषेक के बाद बनीं महामंडलेश्वर